Breaking News

36 साल बाद सामने आई सच्चाई, जब विनोद खन्ना ने माधुरी दीक्षित के साथ की थी गंदी हरकत.

36 साल बाद सामने आई सच्चाई, जब विनोद खन्ना ने माधुरी दीक्षित के साथ की थी गंदी हरकत, फूट-फूटकर रोई थी एक्ट्रेस

Madhuri Dixit: फिल्मों में किसिंग और इंटीमेट सीन देना कोई नई बात नहीं है। हालांकि, इन सीन्स को शूट करते वक्त कई सितारे नर्वस तो कई बेकाबू भी हो जाते हैं। ऐसा ही एक वाक्या माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और विनोद खन्ना (Vinod Khanna) की फिल्म दयावान की शूटिंग के दौरान हुआ था। जब दोनों के बीच इंटीमेट सीन शूट किया जा रहा था तो शूटिंग के बीच विनोद खन्ना खुद पर काबू नहीं रख पाए थे और उन्होंने एक्ट्रेस के साथ गंदी हरकत कर दी थी।

Madhuri Dixit ने बंद कमरे में शूट किया इंटीमेट सीन

Madhuri Dixit-Vinod Khanna
Madhuri Dixit-Vinod Khanna

फिल्म दयावान का निर्देशन फिरोज खान ने किया था। इस फिल्म में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और विनोद खन्ना की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी। दोनों ने इंटीमेंट सीन ने तहलका मचा दिया था। 21 अक्टूबर 1988 को रिलीज हुई इस फिल्म की जितनी चर्चा कहानी और गाने की हुई उससे कई गुना माधुरी और विनोद खन्ना के इंटीमेंट सीन की हुई थी। विनोद खन्ना ने दयावान फिल्म में माधुरी दीक्षित के साथ फिल्माए गए इंटीमेट सीन के दौरान कुछ ऐसा कर दिया था जिससे एक्ट्रेस नाराज हो गई थीं। खबरों की माने तो उन्होंने एक सुपरहिट गाने की शूटिंग बंद कमरे में की थी। शूटिंग के वक्त विनोद-माधुरी के अलावा सिर्फ कैमरामैन और डायरेक्टर मौजूद थे।

विनोद खन्ना ने Madhuri Dixit के साथ की गंदी हरकत

Madhuri Dixit-Vinod Khanna
Madhuri Dixit-Vinod Khanna

विनोद खन्ना जब ओशो के आश्रम से वापस लौटे तो उन्होंने दोबारा से फिल्मी करियर की शुरुआत की। उन्होंने 1987 में कमबैक किया। इसके बाद उन्होंने फिरोज खान की फिल्म दयावान में काम किया। इस फिल्म में उन्होंने 20 साल छोटी माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के साथ रोमांस किया। फिल्म में दोनों के बीच इंटीमेट सीन फिल्माया गया था। इस सीन के दौरान विनोद खन्ना इतना बहक गए थे कि उन्होंने माधुरी के होंठ काट लिए थे, जिसकी वजह से खून बहने लगा था। हालांकि, बाद में उन्होंने माधुरी से माफी मांगी थी।

इंटीमेट सीन को लेकर Madhuri Dixit को हुआ पछतावा

Madhuri Dixit
Madhuri Dixit

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि, मैं एक नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आती हूं, इस वजह से मुझे पता नहीं था कि इंडस्ट्री कैसे चलती है, मैं ये भी नहीं जानती थी कि आप किसिंग सीन के लिए ना कह सकते हैं। शायद यही वजह थी कि मैंने दयावान फिल्म में किसिंग सीन देने से मना नहीं किया था। हालांकि फिल्म की रिलीज के बाद माधुरी को किसिंग सीन को लेकर बहुत अफसोस हुआ था। इसी वजह से एक्ट्रेस ने बड़े पर्दे पर किसिंग सीन देने से हमेशा के लिए तौबा कर ली थी। वहीं माधुरी दीक्षित ही नहीं बल्कि डिंपल कपाड़िया भी विनोद खन्ना की इस हरकत का शिकार हुई थीं।

0 Comments

Advertisement

Type and hit Enter to search

Close