आप को एक ऐसे चमत्कारी पौधे के बारे में बातायेंगे जो शीघ्रपतन की समस्या को सिर्फ दो दिन में समाप्त कर देता है। यह पौधा मेरे गुरु जी ने बताया है और वो इसका शीघ्रपतन के लिए सालों से उपयोग करते आ रहे हैं।
इस पौधे से हजारों लोगों का कल्याण हो चुका है। दोस्तों इस पौधे का नाम अतिवला है। यह पौधा बहुत सी बीमारियों में काम आता है किन्तु आज मैं आपको शीघ्रपतन के बारे में बताएँगे।
कहाँ मिलेगा ये पौधा -दोस्तों यह पौधा एक प्रकार का खरपतवार है और भारत में पहाड़ी इलाकों को छोड़ कर हर जगह आसानी से मिल जाता है। इसे अतिबला के अलाबा खिरैटी के नाम से भी जाना जता हैं।
औषधि बनाने की विधि एवं उपयोग-आपको क्या करना है, अतिबला की लगभग 100 ग्राम जड़ों को निकाल लाना है। जड़ों को निकाल कर अच्छी तरह से साफ़ करें और धुल लें इसके बाद इनको छाया में सुखा लें। जब जड़ें अच्छी तरह से सूख जाएँ तब उनको बारीक पीस लें और छान लें। सूखने और छानने के बाद लगभग १५ से २० ग्राम चूर्ण बनेगा। अब आपको इस जड़ों के 5 ग्राम चूर्ण को सुबह खाली पेट एक कप ताजे पानी के साथ लेना है। इस चूर्ण को दो दिन ही इस्तेमाल करें आपकी शीघ्रपतन की समस्या जड़ से समाप्त हो जायेगी। दोस्तों अगर कुछ कमी रह जाए तो तीसरे दिन खुराक लें अन्यथा न लें।
0 Comments