Breaking News

सिर्फ 25 रुपये की ये लाइट बिजली बिल कर देगी आधे से कम, रौशनी देखकर चौंधिया जाएगी आंखे.

रात को सोते वक्त, पढ़ाई करते वक्त, पेंटिंग करते वक्त या कैंपिंग के दौरान अक्सर बड़ी लाइटों की जगह कई लोग छोटी लाइटें इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। रात के वक्त बड़ी लाइटें आंखों में चुभने जैसी लगती हैं। ज्यादातर छोटी लाइटों की रौशनी रंगबिरंगी होती है, जो कई लोगों को रास नहीं आती है।

LED Light

वहीं, इन लाइटों का बिल भी काफी ज्यादा आता है। ऐसे में आज के इस लेख में हम आपके लिये नाइट बल्ब का एक बेहतरीन विकल्प लेकर आये हैं, जो आपकी हर समस्या का समाधान भी है और जिसका बिल भी ज्यादा नहीं आयेगा। और तो और आप इस बल्ब को कैंपिंग के दौरान भी अपने साथ ले जाकर इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये है USB Night Light. नाम से ही पता चलता है कि ये लाइट यूएसबी से जलती है। इस लाइट का इस्तेमाल आप इंडोर आउटडोर कैम्पिंग, पढ़ाई और रात को सोते वक्त कर सकते हैं। एमजन पर इस पर विशेष ऑफर मिल रहा है। वैसे तो इस लाइच की कीमत 499 रूपये हैं, लेकिन एमजन पर ये 60% की छूट के साथ सिर्फ 199 रूपये में मिल रही है।

साथ ही आप इसे नो कॉस्ट ईएमआई पर खरीद सकते हैं। HSBC बैंक क्रेडिट कार्ड पर ₹9.95 तक की छूट भी यहां दी जा रही है। इसके अलावा GST चालान प्राप्त करें और व्यावसायिक खरीदारी पर 28% तक की बचत करें। मुफ़्त में साइन अप करें GST इनवॉयस प्राप्त कर आप व्यावसायिक खरीददारी पर 28% तक की बचत कर सकते हैं।

आप इस लाइट का उपयोग वहां कर सकते हैं, जहां एक यूएसबी पोर्ट है, जैसे मोबाइल पावर चार्जर, मोबाइल चार्जिंग हेड और कार यूएसबी पोर्ट। आप इसे रात में सोने, कॉरिडोर लाइटिंग, कैम्पिंग लाइटिंग, या किसी आपातकालीन लाइट के रूप में उपयोग कर सकते हैं। ये लाइट सिर्फ 8 सेंटीमीटर लंबी और 2 सेंटीमीटर चौड़ी है। लाइट की लाइफ भी कम नहीं है। आप बिजली के बढ़ते बिल में भी बचत कर पायेंगे।

0 Comments

Advertisement

Type and hit Enter to search

Close