Breaking News

धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत के तलाक को कोर्ट ने किया मंजूर, शादी के 20 साल बाद अलग हुआ कपल



धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत के तलाक को कोर्ट ने किया मंजूर, शादी के 20 साल बाद अलग हुआ कपल


Dhanush-Aishwarya Rajinikanth Divorce: साउथ एक्टर धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत का तलाक हो गया है. शादी के 20 साल बाद कपल ने डिवोर्स लेकर अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. दो साल पहले सेपरेशन अनाउंस करने के बाद अब धनुष और ऐश्वर्या को कोर्ट से तलाक मिल गया है.



सन टीवी और न्यूज 18 की खबरों के अनुसार, चेन्नई परिवार कल्याण अदालत ने जोड़े को तलाक दे दिया क्योंकि उन्होंने कहा था कि वे एक साथ नहीं रह सकते.



धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत के तलाक के मामले में पहले ही तीन बार सुनवाई हो चुकी थी. लेकिन धनुष और ऐश्वर्या किसी भी सेशन में शामिल नहीं हुए. ऐश्वर्या गुरुवार को अदालत में पेश हुई थीं जिसके बाद जज ने 27 नवंबर को सुनवाई रखी थी, जब फाइनल तलाक की डिक्री जारी होने की उम्मीद है.



2022 से अलग रह रहा कपल
ऐश्वर्या रजनीकांत और धनुष ने साल 2004 में शादी की थी. उनके दो बेटे हैं जिनका नाम लिंगा और यात्रा है. 17 जनवरी, 2022 में धनुष ने ऐश्वर्या संग सेपरेशन अनाउंस किया था. एक्स पर एक पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा था- 'दोस्तों, कपल्स, पेरेंट्स और एक-दूसरे के वेल विशर्स के तौर पर , ये सफर, समझ, एडजस्टमेंट और एडैप्टेशनल का 18 साल का साथ रहा. आज हम उस जगह खड़े हैं जहां हमारे रास्ते अलग हो गए हैं.'



नयनतारा संग चल रहा धनुष का विवाद
इससे पहले धनुष एक्ट्रेस नयनतारा के साथ अपने विवाद को लेकर चर्चा में थे. धनुष ने आरोप लगाया है कि नयनतारा की वेडिंग डॉक्यूमेंट्री में उनकी 2015 की तमिल फिल्म नानुम राउडी धान के फुटेज का इस्तेमाल किया गया है. इसके लिए एक्ट्रेस को इजाजत नहीं दी गई थी. धनुष ने फिल्म के तीन सेकंड बीटीएस क्लिप का इस्तेमाल करने के लिए एक्ट्रेस से 10 करोड़ का मुआवजा मांगा था. वहीं नयनतारा इस मामले पर धनुष पर भड़कती दिखी थीं.




0 Comments

Advertisement

Type and hit Enter to search

Close