Bank New Rules : भारत के कुछ बैंको के लिए RBI ने बहुत बडा नियम जारी कर दिया है, जिससे कुछ बैंको के ग्राहको को तगडा झटका लगने वाला है, जिस किसी बैंक खाताधारी वालो के पास क्रेडिट कार्ड, एटीएम कार्ड है, तो उनके लिए यह बहुत ही जरुरी खबर हो सकती है, क्योकी RBI ने SBI, ICICI बैंक के खाताधारको को यह झटका दिया है, आइए जानते है, क्या नया नियम 1 नवम्बर से इन दोनो बैंको के लिए जारी किया जाएगा जिसके चलते अधिकतर खाताधारको को समस्या होने वाली है दी गई समुचित जानकारी को ध्यान से पढे अगर आपके इन दोनो बैंको मे खाता है तो।
Bank New Rules
RBI द्वारा जारी अभी कुछ बैंको के क्रेडिट कार्ड के जरिए बहुत सी अन्य सुविधाए भी मिलती थी जिसमे तेल सरचार्ज, एयरपोर्ट लाउंज, खाने पीने की चीजो मे डिस्काउंट, लेट पेमेंट व अन्य रिचार्ज व आनलाइन खरीददारी पर कुछ आफर्स और भारी भरकम छुट के साथ अन्य लाभ भी कूपन और रिवार्ड के अनुसार मिलते थे लेकिन अब कुछ जरुरी नियम क्रेडिट कार्ड पर लगा दिए गए है, जो इस प्रकार है।
क्रेडिट कार्ड पर नया नियम लागू
1,00,000 रुपये प्रतिमाह से अधिक फ्यूल खर्च पर सरचार्ज छूट का लाभ भी नहीं मिलेगा। रिवर्सल फीस को 15 लाख से घटाकर 10 लाख रुपये कर दिया गया है। 50,000 रुपये प्रतिमाह से अधिक यूटिलिटी पेमेंट पर 1% चार्ज का भुगतान होगा होगा। यह सभी नया नियम 15 नवंबर से लागू होंगे। एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर फीस को बढ़ाकर 3.75% कर दिया है।
0 Comments