Breaking News

1 दिसंबर से बदलने जा रहे है ये नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर-जानें यहां



These rules are going to change from December 1, it will have a direct impact on your pocket - know here
These rules are going to change from December 1, it will have a direct impact on your pocket - know here


New Rules From 1 December 2024: नवंबर का महीना खत्म होने को है और दिसंबर का आगमन होने वाला है। हर माह की तरह दिसंबर महीने की पहली तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम और क्रेडिट कार्ड नियम समेत कई बदलाव होने जा रहे है, जिसका आम आदमी की जेब और जिंदगी पर सकारात्मक और नकारात्मक असर देखने को मिलेगा।



इसमें सबसे खास स्कैम और फिशिंग एक्टिविटीज को रोकने के लिए ट्राई 1 दिसंबर 2025 से नया नियम लागू करने जा रहा है, जिसके बाद आपको फर्जी OTP और अनचाहे कमर्शियल मैसेज नहीं आएंगे।



TRAI के नियमों में बदलाव



  • दरअसल, TRAI द्वारा कमर्शियल मैसेज और ओटीपी से जुड़े ट्रेसेबिलिटी नियम को लागू करने की दिशा में एक बड़ा फैसला लिया गया है। TRAI ओटीपी मैसेज की ट्रेसेबिलिटी को लागू करने के लिए टेलिकॉम कंपनियों के पास पहले 31 अक्टूबर तक का समय था। जियो, एयरटेल, वीआई और बीएसएनएल की मांग के बाद कंपनी ने इसकी समय सीमा 31 नवंबर तक बढ़ा दी थी।


  • अब जब नवंबर में इसकी समय सीमा समाप्त होने जा रही हैं तो टेलिकॉम कंपनियों को कॉमर्शियल मैसेज और OTP मैसेज को ट्रैक करने के लिए ट्रेसेबिलिटी नियम को लागू करना होगा।इस नियम को लागू करने की लास्ट डेट अब 1 दिसंबर तय किए जाने की तैयारी है।हाल ही में TRAI की तरफ से सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स को नया आदेश दिया गया है। इसमें कहा गया है कि वह नेटवर्क की उपलब्धता से संबंधित सभी जानकारी को वेबसाइट पर पब्लिश करें।



SBI के क्रेडिट कार्ड के नियमों में होगा बदलाव



  • देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अब दिसंबर से क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव करने जा रहा है। 1 दिसंबर, 2024 से उसके 48 क्रेडिट कार्ड्स डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म/मर्चेंट से संबंधित ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं देंगे।


  • इसके पहले भी 1 नवंबर 2024 को कई नियम बदले गए थे। जिसमें SBI के क्रेडिट कार्ड के जरिए एक स्टेटमेंट साइकिल में 50 हजार रुपये से ज्यादा के यूटिलिटी बिल पेमेंट पर 1 फीसदी एक्सट्रा चार्ज लेने का फैसला शामिल है, हालांकि, 50 हजार रुपये के नीचे यूटिलिटी बिल पेमेंट पर कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया जाएगा।


  • एसबीआई ने शौर्य/डिफेंस क्रेडिट कार्ड को छोड़कर सभी अनसिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड के फाइनेंस चार्ज में भी बदलाव किया गया है, इसके तहत अब एसबीआई के अनसिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड पर 3.75 फीसदी फाइनेंस चार्ज लगेगा।



Axis Bank के Credit Card के नियम में बदलाव



  • एक्सिस बैंक भी 20 दिसंबर 2024 से क्रेडिट कार्ड के कुछ नए चार्ज लागू करने जा रहा है। इस नए चार्ज के तहत जब भी आप अपने EDGE रिवॉर्ड्स या Miles का कैश रिडेम्पशन करेंगे , तो आपको 99 रुपए और 18 फीसदी जीएसटी चुकाना होगा। वहीं दूसरी ओर अगर आप इन प्वाइंट्स को किसी माइलेज प्रोग्राम में ट्रांसफर करते हैं, तो आपको 199 रुपए और उस पर 18 फीसदी जीएसटी चुकाना होगा।


  • बैंक द्वारा एक्सिस बैंक के एटलस क्रेडिट कार्ड, सैमसंग एक्सिस बैंक इनफिनिट क्रेडिट कार्ड, सैमसंग एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड, एक्सिस बैंक मैग्नस क्रेडिट कार्ड (Burgundy वेरिएंट सहित) और एक्सिस बैंक रिजर्व क्रेडिट कार्ड पर यह नियम लागू होगा।


  • ब्याज दर को 3.75% प्रति माह , डायनेमिक करेंसी कन्वर्ज़न (DCC) मार्कअप को 1.5% और शाखाओं में नकद भुगतान के लिए शुल्क को 175 रुपये के रूप में संशोधित किया जाएगा। ऑटो डेबिट रिवर्सल या चेक रिटर्न शुल्क भुगतान राशि का 2% होगा, जिसमें न्यूनतम शुल्क 500 रुपये होगा और शुल्क पर कोई अधिकतम सीमा नहीं होगी। रेंट ट्रांजैक्शन्स पर 1% ट्रांजैक्शन शुल्क लगेगा, और 1500 रुपये की सीमा हटा दी जाएगी।


  • एक स्टेटमेंट पीरियड के दौरान वॉलेट लोड्स पर 10,000 रुपये से अधिक, ईंधन पर 50,000 रुपये से अधिक, उपयोगिताओं पर 25,000 रुपये से अधिक, और ऑनलाइन स्किल-बेस्ड गेमिंग प्लेटफ़ॉर्म्स पर 10,000 रुपये से अधिक के संचयी खर्चों पर 1% ट्रांजैक्शन शुल्क लागू होगा।



दिसंबर में हो सकता है गैस सिलेंडर के दामों में बदलाव



हर महीने की 1 तारीख को एलपीजी की कीमत (LPG Price) में बदलाव होता है। एलपीजी सिलेंडर की कीमतों के साथ-साथ तेल बाजार की कंपनियां हर महीने एयर टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ), सीएनजी, पीएनजी की कीमतों में संशोधन करती हैं। अक्टूबर में गैस कंपनियों ने 19 KG वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में 48 रुपए की बढ़ोतरी की थी लेकिन घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया था। इससे पहले अगस्त और सितंबर के महीने में भी कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में वृद्धि हुई थी। अगस्त महीने में 8.50 रुपये तो सितंबर महीने में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 39 रुपये की वृद्धि की गई थी।




0 Comments

Advertisement

Type and hit Enter to search

Close