1 मिनट में दांत का दर्द हो जायेगा ठीक : दांत का दर्द ऐसी समस्या है, जिससे पीड़ित होने पर व्यक्ति का उठना बैठना भी दूभर हो जाता है, ये इतना भयंकर दर्द होता है कि व्यक्ति कोअपनी तकलीफ किसी से कह तक नही पाता है, ये तो वही समझ सकता है जिसे ये दर्द हो, दांतों का दर्द की कारणों जैसे दांतों की सफाई न होने, दांतों में कीड़े लगने या फिर पायरिया के कारण हो सकता है, तो आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिससे आप इस परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं।
1- लौंग का तेल एक से दो बूँद लौंग का तेल लें, जिस दांत में दर्द है उस पर ये तेल लगायें, लौंग में युविनॉल होता है, जिस वजह से दांत दर्द से बहुत जल्दी छुटकारा मिल जाता है।
2- हींग: एक चुटकी हींग का पाउडर, एक चम्मच नींबू का रस लेकर पेस्ट बना लें, फिर इसे दर्द वाले दांत पर रुई की मदद से लगा लें, ये दांत दर्द से बहुत जल्दी राहत दिलाता है, अगर दांतों में कीड़ा लगा होगा तो इससे निकल जायेग।ा
3- प्याज कच्चे प्याज का छोटा सा टुकड़ा लीजिये, फिर दर्द वाले दांत पर इसे सीधे लगा लें, इसे कुछ मिनट तक लगा रहने दें, इस प्रक्रिया को दिन में 2 बार दोहराएँ, इससे दांतों का दर्द दूर हो जाता है।
0 Comments