मुरैना. एसएएफ ग्राउंड में चल रही पुलिस भर्ती में एक फर्जी अभ्यर्थी को चेकिंग टीम ने पकड़ा है. आरोपी दूसरे अभ्यर्थी का फिजिकल देने के लिए यहां आया था लेकिन एडमिट कार्ड से चेहरा न मिलने के चलते अफसरों ने आरोपी से पूछताछ की. आरोपी फर्जी पाया गया है. पिछले एक महीने से पुलिस भर्ती का फिजिकल एसएएफ की पांचवी बटालियन के मैदान में चल रहा है. पीएचक्यू ने पुलिस भर्ती में एक डीआईजी, एक एसपी और दो एएसपी सहित भारी पुलिस बल लगाया गया है.
भर्ती में किसी प्रकार की चूक न हो सके, इसे रोकने के लिए तमाम इंतजाम किए गए हैं. मंगलवार सुबह 5:00 प्रतिदिन की तरह जिन अभ्यर्थियों का फिजिकल होना था. वह सभी भर्ती के मैदान में अंदर हो गए. इन अभ्यर्थियों में एक ऐसा व्यक्ति शामिल था जो चिन्नौनी चंबल थाना क्षेत्र के दुर्गेश जाटव की जगह उत्तर प्रदेश से 3. 5 लाख रुपये में फिजिकल देने आया था. फिजिकल देने से पहले अपने कागज चेक करा रहा था.
चेकिंग टीम ने बड़ी ही बारीकी से गौर किया तो एडमिट कार्ड पर जो फोटो लगा था उससे आरोपी की शक्ल बिल्कुल भी मैच नहीं कर रही थी. चेकिंग टीम ने आरोपी से उसका नाम और गांव पूछा तो वह सकपका गया. गांव का नाम नहीं बता सका. इसके बाद टीम ने आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने पूरा सच उगल दिया. उसने बताया कि वह 3.5 लाख रुपये में फिजिकल देने के लिए यहां आया हुआ था.
पकड़ा गया आरोपी रिंकू जाट उत्तर प्रदेश का निवासी बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस को उम्मीद है कि आरोपी से पूछताछ में एक बड़े नेटवर्क का भी खुलासा हो सकता है. एसपी समीर सौरव का कहना है कि, पीएचक्यू के निर्देशन पर पुलिस भर्ती चल रही है इसमें एक फर्जी अभ्यर्थी को पकड़ा है. उसके खिलाफ मामला दर्ज करके पूछताछ की जा रही है.
0 Comments