मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए चलाई जा रही बड़ी योजनाओं में से एक है। इसे पिछली शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा में 2023 में शुरू किया गया था। पहले हजार रुपए दिए जाते है ,लेकिन वर्तमान में इस लाडली बहना महिलाओं का 1,250 रुपए महीना के हिसाब से सालाना 15000 में मिलते हैं।
जून 2023 से नवंबर 2026 तक मासिक आर्थिक सहायता राशि की कुल 18 किस्तों का अंतरण किया गया है। योजना की 19वीं किस्त 10 दिसंबर को आएगी जो आमतौर पर हर महीने की तारीख 10 को लाडली बहन योजना की किस्त जारी की जाती है। हालांकि त्योहारों को देखते हुए समय से पहले भी किस्त जारी कर दी जाती है इधर सीएम की राशि बढ़ाने के संकेत के बाद संभावना जताई जा रही है की नए साल 2025 से लाडली बहाना योजना की राशि में इजाफा किया जा सकता है। हालाँकि आधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकि है तो चलिए जानतें हैं लाड़ली बहना योजना के नए अपडेट के बारें में विस्तार से जानकारी….
5000 हजार तक होगी राशि
दरअसल हाल ही में इंदौर और शाहपुरा की विजयपुर विधानसभा में अपने भाषण के दौरान सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने लाडली बहन योजना की राशि बढ़ाने का संकेत दिए थे। इंदौर में अपने संबोधन में सीएम ने कहा था की लाडली बहन योजना की शुरुआत में पात्र लाडली बहन को ₹1000 दिए गए थे। इसके बाद यह राशि पर अगर 1250 सो रुपए की गई है। इस राशि में इस राशि में आगे और भी वृद्धि की जाएगी। इसके अलावा उपचुनाव की वोटिंग से पहले भी विजयपुर में सीएम ने कहा था। कि अभी सरकार 1,250 रुपये जमा कर रही है । इसे ( मासिक सहायता ) तीन हजार रुपये से बढ़ाकर 5 हजार रुपये भी किया जाएगा।
यह सरकार की नीति है ! इससे पहले अक्टूबर में विजयपुर विधानसभा में सीएम ने कहा थ। कि हमने 1000/- रुपये महीना लाड़ली बहना को देना शुरू किये ! फिर इसे बढ़ाकर 1250/- कर दिए। आने वाले समय में हम इसे 3000/- रुपये महीना तक लेकर जायेंगे, ये हमारा संकल्प है।
0 Comments