Breaking News

14 दोस्तों को तड़पाकर दी मौत, 36 साल की एक महिला क्यों बन गई सीरियल किलर?.

14 दोस्तों को तड़पाकर दी मौत, 36 साल की एक महिला क्यों बन गई सीरियल किलर?

कहते हैं कि दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है, जिसमें लोग अपना सब कुछ कुर्बान करने के लिए भी तैयार रहते हैं. लेकिन क्या हो, अगर दोस्त ही जान का दुश्मन बन जाए. थाईलैंड से ऐसा ही एक बेहद चौंकाने वाला और दिल दहला देने वाला सामने आया है, जहां 36 साल की एक महिला ने अपने ही 14 दोस्तों को मौत के घाट उतार दिया. दरअसल, महिला की एक लत उस पर इस कदर हावी हुई कि खुद को उस दलदल से बाहर निकालने के लिए वह अपने ही दोस्तों की दुश्मन बन गई. आइए अब जानते हैं कि ऐसा क्या हुआ, जो एक महिला सीरियल किलर बन गई.

सारारत रंगसिवुथापोर्न (Sararat Rangsiwuthaporn) नाम की इस थाई महिला को मिस साइनाइड नाम दिया गया है. उस पर 14 दोस्तों को तड़पाकर मारने का आरोप है. लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक दोस्त की हत्या के मामले में उसे मौत की सजा सुनाई गई है. अगर सारारत अन्य सभी मामलो में दोषी पाई जाती है, तो देश की कुख्यात सीरियल किलर बन जाएगी.

थाई पुलिस के अनुसार, सारारत को जुए की बुरी लत थी. वह इसमें खूब पैसे उड़ाती थी. जब क्रेडिट कार्ड पर भारी कर्ज हो जाता, तो दोस्तों और पहचान वालों से पैसे लेकर उसे चुका देती थी. लेकिन जब यही लोग उससे अपने पैसे मांगते, तो उन्हें धमकाकर मारना शुरू कर देती थी. आरोप है कि पैसा लौटाना न पड़े, इसलिए उसने अपने 14 दोस्तों को खाने में जहर देकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने बताया कि वह साइनाइड का इस्तेमाल करती थी.

अप्रैल 2023 में इस सीरियल किलर महिला का राज तब खुला, जब वह सिरिपोर्न खानवांग नाम की एक दोस्त के साथ रत्चबुरी प्रांत घूमने गई थी. दोनों एक नदी किनारे मछलियों को दाना डाल रही थी, तभी सिरिपोर्न ने एक दाना मुंह में डाल लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई और फिर मौत हो गई.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि सिरिपोर्न ने जो दाना निगला था, उसमें साइनाइड मिला हुआ था. इस घटना से पुलिस डिपार्टमेंट में हड़कंप मंच गया. मृतक के परिजन ने सरारात के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद मारे गए अन्य दोस्तों के घरवाले भी सामने आए और सारारत के खिलाफ केस दर्ज कराया.

रिपोर्ट के मुताबिक, 2015 से लेकर अब तक सारारत के खिलाफ 14 लोगों की हत्या के मामले दर्ज हैं. थाई पुलिस का कहना है कि हर हत्या में एक बात कॉमन है. सभी को साइनाइड देकर मारा गया था. इसलिए देश के लोगों ने सारारत को मिस साइनाइड नाम दे दिया है.

0 Comments

Advertisement

Type and hit Enter to search

Close