Breaking News

रात 10 बजे के बाद Noida की ये 5 जगहें हो जाती हैं रंगीन, फ्री में कर सकते हैं एंट्री!





दिल्ली-एनसीआर के शहरों में नोएडा का नाम सबसे ज्यादा लिया जाने वाला नाम है। नोएडा में कारोबार से लेकर लाइफ एन्जॉय करने तक के सारे साधन आपको मिल जाते है। यहां की नाइटलाइफ (best nightlife places in Noida)  तो पूरे देश में जानी जाती है। क्योंकि नोएडा फेमस ही अपनी नाइटलाइफ के लिए है और नौजवानों को आप ज्यादातर नाइटलाइफ प्लेसिस पर ही चिल करते पाएंगे।



चाहे दोस्‍तों के साथ घूमना फिरना हो, या पार्टनर के साथ पार्टी करनी हो, यह जगह आपको एकदम स्‍पेशल फील कराती है। यहां ऐसे कई पब और रेस्टोरेंट (Restaurants in Noida) हैं, जो आपको नाइटलाइफ का मजा देंगे। शाम होते ही इन जगहों पर यंगस्‍टर्स का जमावड़ा यहां के क्‍लब और रेस्टोरेंट में लगने लगता है। रात होते होते ये जगहें और भी रंगीन हो जाती हैं। तो चलिए हम आपको नोएडा के बेस्‍ट क्‍लबों के बारे में बता रहे हैं, जहां आप रात के 12 बजे तक मस्‍ती कर सकते (Noida Nightlife) हैं।




1. द आयरिश हाउस-
सबसे पहले हम यहां बात करते है द आयरिश हाउस (The Irish House) की जिसकी रात काफी रंगीन होती है। नोएड़ा के सेक्‍टर 18 में बने द आयरिश हाउस  क्‍लब में कांच की रंग बिरंगी खिड़कियां आपको खूब आकर्षित करेंगी। जो लोग विदेशी फील चाहते हैं, उनके लिए यहां कॉन्टिनेंटल, यूरोपीय और अमेरिकी फूड उपलब्‍ध है। यहां शाम 56 बजे से रात 8 बजे तक कुछ ड्रिंक्‍स भी ऑफर की जाती हैं। यह क्‍लब दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक खुला रहता (The Irish House timings) है। सप्‍ताह में किसी भी दिन यहां जाने का प्‍लान बनाएं और नाइट लाइफ एन्‍जॉय (The Irish House location) करें।




2.​नोएडा पब एक्‍सचेंज-
​नोएडा पब एक्‍सचेंज (Noida Pub Exchange) भी दिल्ली की नाइटलाइफ एन्जॉय करने के लिए एक बेस्ट जगह है। नोएडा के सेक्टर 18 में पब एक्सचेंज दिल्ली एनसीआर का बेस्‍ट क्‍लब माना जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नोएडा का यह पहला ऐसा क्लब है, जो स्टॉक एक्सचेंज मॉडल पर आधारित है। यहां शराब की अलग-अलग वैरायटी मिलती है। ड्रिंक्‍स की कीमतों में ग्राहकों की मांग के आधार पर उतार-चढ़ाव होता रहता (Noida Pub Exchange expenses) है। 




एक लाइव बैंड यहां आने वाले लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है। इसे सुनने के बाद लोगों को यहां से लौटने का मन तो हो ही नहीं सकता। बात अगर ड्रिंक की करें, तो आपको यहां ड्रिंक्स में तरबूज पैशन फ्रूट मोजिटो, डेथ फ्रेपे और शर्ली टेम्पल जरूर ट्राय करना चाहिए। यह क्‍लब दोपहर 12:30 से रात 11:55 बजे तक खुला रहता (Noida Pub Exchange timings) है। दो लोग 1400 रुपए में भरपेट भोजन कर सकते हैं, वो भी ड्रिंक्स के साथ।




​3. क्लब 44, नोएडा-
नोएडा के क्लब के बारे में बात करें तो क्लब 44 नोएडा (club 44) के बेस्ट क्‍लब में आता है। इसमें सबसे अच्‍छी बात ये है कि इसका एंट्री अमाउंट पूरी तरह से आपके बजट में है। इसलिए अगर आप स्‍टूडेंट हैं, तो आप यहां आसानी से जा सकते हैं। स्टाइलिश फर्नीचर (club 44 interior) के साथ क्लब में इनडोर और आउटडोर बैठने की भी व्यवस्था है। सेक्‍टर 44 में बने इस क्‍लब में आप यहां सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक मौज मस्‍ती कर सकते (club 44 timings) हैं।




4. रूवेज़-
अगर आप नोएडा घूमने का प्लान कर रहे है और आपको कॉकटेल पार्टी का शौक है तो उसके लिए नोएडा में रूवेज एक स्‍पेशल प्‍लेस हो सकती (ruvez) है। नोएडा के सेक्‍टर 46 में बने इस क्‍लब में आप लाउंज बार लाइव मैच देख सकते हैं। साथ ही इसका इंटीरियर काफी आकर्षक हैं, जो आपको पार्टनर और दोस्‍तों के साथ सेल्‍फी लेने के लिए मजबूर कर (ruvez, Noida Speciality) देगी। 




यहां अंदर छत पर बनी एक ग्‍लास की छत इस जगह की खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ा देती है। भारतीय कथल की गलौटी से लेकर जमैका जर्क चिकन तक, यहां मेनू में कई तरह के फूड उपलब्ध हैं। आपको यहां आकर हर्ब बेबी पोटैटो जरूर ट्राई करना चाहिए। दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक यह क्‍लब लोगों के लिए खुला रहता (ruvez tomings) है। 1200 रुपए में दो लोग खाने पीने के साथ अलग-अलग फ्लेवर की ड्रिंक एन्‍जॉय कर सकते हैं।




5. फैट टाइगर-
नोएडा में बेस्ट जगहों की अगर बात की जाए तो नोएडा में फैट टाइगर (fat tiger) क्विक सर्विस रेस्टोरेंट सीरीज है, जो अपने रोमाचंक मेन्‍यू आइटम के लिए काफी फेमस हो रहा है। आपको बता दें कि 22 शहरों में इसके 50 से ज्‍यादा आउटलेट हैं। अगर आप खाने के शौकीन है, तो आपको यहां जरूर जाना चाहिए।



यहां आपको राइस बाउल के डिफरेंट वेरिएंट मिलेंगे, जैसे (fat tiger menu) पनीर टिक्का राइस बाउल, चिकन टिक्का राइस बाउल और चिकन पॉपकॉर्न राइस बाउल। हर राइस बाउल को बेहतरीन इंग्रीडिएंट्स के साथ तैयार करने की कोशिश की गई है। स्वादों का यह मिश्रण आपको यहां आने के लिए मजबूर जरूर कर देगा।




0 Comments

Advertisement

Type and hit Enter to search

Close