Breaking News

बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस 10-10 बॉयफ्रेंड बनाने के बाद बन चुकी हैं मुस्लिम परिवार की बहू, कहलाती हैं इंडस्ट्री की अकड़ू हीरोइन

This-Bollywood-Actress-Has-Become-The-Daughter-In-Law-Of-A-Muslim-Family-After-Having-10-Boyfriends

Bollywood Actress: बॉलीवुड में आने के बाद हर सितारे का नाम किसी का किसी से जुड़ ही जाता है। कई सितारे अपने को-स्टार को ही दिल दे बैठते हैं तो वहीं कुछ का नाम बिजनेसमैन या फिर अलग इंडस्ट्री के लोगों से जुड़ जाता है। इंडस्ट्री में कुछ स्टार्स तो ऐसे भी हैं जो अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे। तो चलिए आज इस आर्टिकल में बॉलीवुड की उस एक्ट्रेस (Bollywood Actress) के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका कई एक्टर्स पर दिल आया, लेकिन आखिरी में उन्होंने एक मुस्लिम परिवार की बहू बनना मंजूर किया।

इन सितारों से इश्क लड़ा चुकी है ये Bollywood Actress

ये बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood Actress) कोई और नहीं बल्कि कपूर खानदान की लाडली करीना कपूर है। करीना अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रही। एक्ट्रेस का नाम सबसे पहले बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन के साथ जुड़ा। दोनों ने साथ में कभी खुशी कभी गम में साथ काम किया था।

वहीं फिल्म फना में करीना ने फरदीन खान के साथ काम किया। इस दौरान दोनों की नजदीकियों की खबर सामने आई थी। इन रिश्तों के बारे में किसी ने कोई बात नहीं की। इसके बाद करीना का नाम शाहिद कपूर से जुड़ा। इस बारे में तो करीना ने खुद कुबूल किया था कि वह शाहिद कपूर के पीछे पागल थी। लेकिन ये रिश्ता भी ज्यादा नहीं चल सका।

Bollywood Actress बनी मुस्लिम परिवार की बहू

शाहिद कपूर से रिश्ता टूटने के बाद करीना कपूर की जिंदगी में सैफ अली खान आए। दोनों ने फिल्म टशन में साथ काम किया। फिल्म तो फ्लॉप रही लेकिन दोनों की जोड़ी हिट हो गई। फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों की दोस्ती बढ़ी और जल्द ही ये दोस्ती प्यार में बदल गई। करीना ने सैफ को कई साल तक डेट किया और साल 2012 में दोनों ने शादी रचा ली। मुस्लिम परिवार की बहू बनने पर करीना कपूर को काफी ट्रोल किया गया था। लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी और इस रिश्ते को आगे बढ़ाया।

दो बच्चों की मां बन चुकी है ये Bollywood Actress

सैफ अली खान से शादी करने के बाद (Bollywood Actress) करीना कपूर अब दो बच्चों की मां बन चुकी हैं। पहले उन्होंने बेटे तैमूर को जन्म दिया उसके बाद उनकी जिंदगी में जेह आए। भले ही करीना ने मुस्लिम एक्टर सैफ अली खान से शादी की हो, लेकिन उनकी जिंदगी में जरा भी बदलाव नहीं आया। वह पहले की तरह ही अपनी जिंदगी जीती है। दो बच्चों की मां बन चुकी एक्ट्रेस अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ में बहुत खुश हैं और साथ ही वह अब भी में एक्टिव हैं।

0 Comments

Advertisement

Type and hit Enter to search

Close