Breaking News

ऑटो-FMCG और मिडकैप शेयरों में तेज गिरावट से शेयर बाजार में कोहराम, निवेशकों को 6 लाख करोड़ रुपये का नुकसान.

ऑटो-FMCG और मिडकैप शेयरों में तेज गिरावट से शेयर बाजार में कोहराम, निवेशकों को 6 लाख करोड़ रुपये का नुकसान

Stock Market Closing On 17 October 2024: गुरुवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों की बिकवाली के चलते जोरदार गिरावट देखने को मिली है. बजाज ऑटो समेत दूसरे ऑटो शेयरों में गिरावट के चलते ये सुनामी आई है.

इसके अलावा एफएमसीजी और बैंकिंग शेयरों में भी जोरदार बिकवाली देखी गई. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों पर भी इस गिरावट की मार पड़ी है. बाजार बंद होने पर बीएसई सेंसेक्स 500 अंकों नीचे गिरकर 81006 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 221 अंकों की गिरावट के साथ 24,750 अंकों पर क्लोज हुआ है.

चढ़ने - गिरने वाले शेयर्स

सेंसेक्स के 30 शेयरों में 9 स्टॉक्स तेजी के साथ और 21 गिरकर बंद हुए. निफ्टी के 50 शेयरों में 9 तेजी के साथ और 41 में गिरावट दर्ज की गई. तेजी वाले शेयरों में इंफोसिस 2.84 फीसदी, टेक महिंद्रा 2.81 फीसदी, पावर ग्रिड 1.21 फीसदी, एसबीआई 0.73 फीसदी, रिलायंस 0.19 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. गिरने वाले शेयरों में बजाज ऑटो 13.11 फीसदी, श्रीराम फाइनेंस 4.11 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.52 फीसदी, नेस्ले 3.44 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प 3.39 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.

सेक्टरोल अपडेट

आज के कारोबार में सबसे बड़ी मार ऑटो शेयरों पर पड़ी है. बजाज ऑटो के नेतृत्व में निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 928 अंक या 3.58 फीसदी की गिरावट के साथ क्लोज हुआ है. निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स में 1017 और कंज्यूमर ड्यरेबल्स स्टॉक्स में बिकवाली के चलते निफ्टी के इस सेक्टर का इंडेक्स 945 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है. निफ्टी बैंक 512 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है. इसके अलावा फार्मा, मेटल्स, एनर्जी, ऑयल एंड गैस, हेल्थकेयर सेक्टर के शेयर भी औंधे मुंह गिरकर बंद हुए. निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 986 और स्मॉल कैप इंडेक्स 239 अंकों की गिरावट के साथ क्लोज हुआ है. केवल आईटी शेयरों में तेजी देखने को मिली है.

निवेशकों को 6 लाख करोड़ का नुकसान

भारतीय शेयर बाजार में आई तेज गिरावट के चलते गुरुवार के सत्र में निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 457.26 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है जो पिछले सत्र में 463.29 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ था. आज के सत्र में निवेशकों को 6 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

0 Comments

Advertisement

Type and hit Enter to search

Close