Breaking News

बाबा के निधन से बिगड़ी सलमान की हालत पर अरबाज़ का छलका दर्द

Arbaaz expresses pain over Salman's condition worsening due to Baba's demise
Arbaaz expresses pain over Salman’s condition worsening due to Baba’s demise

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के निधन के बाद खान परिवार की क्या दशा है क्या स्थिति है इस पर बात करते हुए अरबाज खान नजर आए हैं जी हाँ सलमान के भाई अरबाज खान ने इस पर बात की है जिम्मेदारी बाबा सिद्दीकी के निधन की लॉरेंस विश्नोई गैंग ने ली साथ में ध*मकी भी दी इसका ये हाल किया था सलमान खान का क्या होगा जी हाँ ऐसी ध*मकी थी तो इसके बाद बॉलीवुड के सुपर स्टार की सुरक्षा तो बढ़ा दी गई है परिवार ने चिंता कैसे ज़ाहिर की है ये भी बताया है.

भाईजान के फैन्स ही नही खान परिवार पूरी तरह से गहरे सदमे में है घबराया हुआ है डरा हुआ है सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाने के बावजूद सलीम खान के बेटे और सलमान के छोटे भाई अरबाज ने आखिरकार चुप्पी तोड़ी ऐक्टर फ़िल्म प्रोड्यूसर ने इस पर अपना दुख साझा किया अभी उनका परिवार किस स्थिति में है और ये भी बताया उन्होंने इस बारे में बताया जो ध*मकियां मिली हैं उससे सहम जाने की तो जरूरत है ही, सलमान का पूरा परिवार की सुरक्षा को लेकर घबराया हुआ हर कोई परेशान और चिंतित हैं.

अरबाज ने ये कहा इंटरव्यू देते हुए पूरा परिवार सलमान को सुरक्षित रखने के लिए क्या कुछ कर रहा है हम ठीक है मैं ये तो नहीं कहूंगा की हम बिल्कुल ठीक है क्योंकि परिवार में अभी बहुत कुछ हो रहा है हर कोई परेशान चिंतित हैं सलमान खान को लेकर उनके भाई को लेकर हम वो करने की कोशिश कर रहे हैं जो हम सबसे अच्छा कर सकते हैं सरकार और पुलिस के साथ हर कोई और हम ये सुनिश्चित कर रहे है की चीजें उसी तरह से हो जैसी होनी चाहिए.

सलमान किसी भी तरह से सुरक्षित रहे सलमान के भाई ने आगे कहा कि ये बदला सिंह चौधरी का प्रमोशन करने के लिए प्रतिबद्ध है वो, ये उनकी फ़िल्म 25 अक्टूबर को रिलीज हो रही है उन्हें सुनिश्चित करना है की फ़िल्म भी रिलीज हो उन्होंने स्वीकार किया परिवार में बहुत कुछ हो रहा है लेकिन उन्हें वहीं करना है जो उन्हें करना जरूरी है सलमान के घर पर गोलीबारी पर भी अरबाज खान ने पहले ही बात की थी इस फिलहाल आपका इस पर क्या कहना है हमें कमेंट में जरूर बताएं 

0 Comments

Advertisement

Type and hit Enter to search

Close