Breaking News

बाबा सिद्दीकी को नहीं दी अंतिम विदाई, मैनेजर से मिलने आये शाहरुख..लोगों ने तानों की कर दी बरसात...

Did not give last farewell to Baba Siddiqui, Shahrukh came to meet the manager...people taunted him
Did not give last farewell to Baba Siddiqui, Shahrukh came to meet the manager…people taunted him

बॉलीवुड के किंग खान की सोशल मीडिया पर हो रही हैं ट्रोलिंग, अपनी ही मैनेजर के घर जाने पर बुरी तरह से फंसे हैं शाहरुख, इन्टरनेट की दुनिया में बादशाह के पीछे पड़े हैं ट्रोलर्स, पूछा क्यों बाबा को अंतिम विदाई देने का नहीं निकला वक्त, जी हाँ एक हफ्ते पहले ही मुंबई की सड़कों पर एनसीपी नेता और बॉलीवुड स्टार्स के करीबी बाबा सिद्दीकी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी बाबा की मौत की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के गैंग ने ली जिसके बाद सिकंदर सलमान खान की जान पर भी खतरा बन गया.

हालांकि अपनी जान पर बने खतरे के बावजूद सलमान ने अपने करीबी बाबा को अंतिम विदाई दी थी लेकिन बाबा के जनाजे पर सबकी निगाहें उनके खास दोस्त रहे शाहरुख खान को ढूंढती हुई रह गई आखिर शाहरुख और बाबा का खास रिश्ता किसी से छुपा हुआ जो नहीं था ऐसे में जब बाबा को इस तरह से मौत के घाट उतारा गया और इसके बावजूद भी बादशाह उन्हें आखिरी विदाई देने नहीं आये तो लोगों ने ऐक्टर को बुरी तरह ट्रोल भी कर दिया और अब एक बार फिर ऐसे ही आलोचना का सामना कर रहे हैं बॉलीवुड के पठान.

दरअसल बीती ही राज़ शाहरुख को अपनी मैनेजर पूजा ददलानी के घर पहुंचते हुए देखा गया था अपनी हाई टाइट सिक्योरिटी के साथ लक्ज़री मर्सिडीज़ कार में किंग खान को पूजा के बांद्रा स्थित घर के बाहर स्पॉट किया गया इस दौरान किसी को शाहरुख की झलक तो देखने को नहीं मिली लेकिन उनके काफिले को जरूर देखा गया शाहरुख किसी कार में ही बैठे हुए थे और उनके गार्ड्स उनकी कार को प्रोटेक्ट कर रहे थे ऐसे में शाहरुख के पूजा के घर पहुंचने पर लोगों ने उनके लिए तमाम तरह के सवाल भी खड़े कर दिए हैं.

एक शख्स ने कहा बाबा को अपना दोस्त बोलते थे ना ये एक यूज़र का कहना है जो इंसानियत सलमान में वो एसआरके में नहीं है एक दूसरे यूज़र ने सवाल किया है बाबा की इफ्तार पार्टी में तो शान से जाते थे उनकी डेथ के दिन कहाँ थे आप, एक और शख्स ने लिखा ना बाबा के घर गए ना कब्रिस्तान, लोगों के रिएक्शन्स देख साफ ज़ाहिर है कि वो शाहरुख से खासा नाराज है आपको बता दें कि बाबा को अंतिम विदाई देने के लिए शाहरुख की गैरमौजूदगी लोगों को खूब खटकी थी.

क्योंकि बाबा के साथ जब ये घटना हुई तो हर कोई उम्मीद कर रहा था की शाहरुख भी भाईजान सलमान की तरह इस दुख की घड़ी में परिवार की हिम्मत बढ़ाने के लिए पहुँचेंगे उनके अंतिम दर्शन करेंगे लेकिन एसआरके ने ऐसा कुछ नहीं किया हालांकि इस बारे में शाहरुख के सोर्सेस ने जानकारी दी थी शाहरुख पॉलिटिक्स के साथ ही बाबा सिद्दीकी हत्याकां*ड के टॉपिक से भी खुद को दूर रखना चाहते हैं वो बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में शामिल नहीं होना चाहते.

ये मामला सलमान खान से जुड़ा हुआ है और किंग खान इस मामले से दूर रहना चाहते है ये जानते हुए कि लॉरेंस बिश्नोई का ज्ञान कैसे काम करता है शाहरुख खान अब इसको लेकर कुछ भी कॉमेन्ट नहीं करना चाहते हूँ यही वजह है कि उन्होंने बाबा सिद्दीकी की अंतिम संस्कार से दूरी बनाई हुई थी गौरतलब है कि सिद्दीकी का बॉलीवुड से खास नाता रहा था बाबा की इफ्तार पार्टी में सलमान शाहरुख से लेकर संजय समेत तमाम सितारे शामिल हुआ करते थे.

ऐसा कहा जाता है कि बाबा ने ही सलमान और शाहरुख के बीच की लड़ाई को खत्म भी करवाया था और दोनों की दोस्ती भी करवाई थी मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्दीकी ने साल 2013 में हुई अपनी इफ्तार पार्टी में सलमान और शाहरुख दोनों को बुलाया था और उन्हें गले लगवाकर सालों पुरानी चली आ रही है उनकी दुश्मनी को खत्म करवा दिया था फ़िलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं

0 Comments

Advertisement

Type and hit Enter to search

Close