Breaking News

सलमान खान अपनी प्रॉब्लम खुद ही लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े सवाल पर खेसारी का जवाब .

Salman Khan is his own problem. Khesari's answer to the question related to Lawrence Bishnoi
Salman Khan is his own problem. Khesari’s answer to the question related to Lawrence Bishnoi

सलमान खान की हत्या की साजिश में नवी मुंबई पुलिस ने हरियाणा से लॉरेंस विश्नोई गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया इसी साल अप्रैल में सलमान के घर के बाहर हुई गोलीबारी के बाद ये मामला सुर्खियों में आ गया इसके बाद उनके अज़ीज़ दोस्त और एनसीपी के नेता अजीत पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर की रात को गोली मारकर हत्या कर दी गयी इस हत्या मामले में ये लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के नाम आने के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई.

ऐसे में एक इवेंट के दौरान भोजपुरी ऐक्टर खेसारी लाल यादव ने इसी मामले को लेकर कुछ सवाल जब उनसे पूछेंगे तो उन्होंने कहा दरअसल ऑफिशियल यूट्यूब हैंडल पर अपलोड किए गए एक वीडियो में रिपोर्टर बाबा सिद्दीकी की हत्या का जिक्र करते हुए सलमान लॉरेन्स विवाद पर खेसारी से कुछ सवाल पूछते हुए नजर आ रहे हैं रिपोर्टर ने पूछा हाल ही में बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई का नाम सामने आ रहा है.

ऐसा माना जाता है की दाऊद के बाद फ़िल्म इंडस्ट्री पर अंकुश लगाने अगर कोई यहाँ रहे तो वो लॉरेंस बिश्नोई हैं इस पर आपका क्या कहना हैं इसके जवाब में खेसारी ने कहा अभी हम जहा है ये म्यूजिक लॉन्च करें ईवेंट है इसमें राजनीतिक बातें ना करे तो सही रहेगा क्योंकि उन दोनों का अपना अपना विषय है जिसके बारे में हम जानते नहीं हैं और ये इंडस्ट्री से रिलेटेड सवाल है तो देखिये किसी भी हत्या या मौत पर दुख तो सबको होता है.

बाबा सिद्दीकी समाजसेवी थे तो इस बात का तो सबको दुख है और एक बेहतर इंसान को जल्दी नहीं जाना चाहिए इसके बाद सलमान खान को मिल रही ध*मकियों पर खेसारी आगे कहा एक अच्छी कलाकार को ध*मकी मिलती है तो बुरा तो लगता ही है उन्होंने हिंदी इंडस्ट्री अपना भाषा और देश को प्रोमोट किया है लेकिन ईगो का राज क्या है और अंदर की बात क्या है इस बारे में हम नहीं जानते तो मैं उस पर ज्यादा बोलना भी नहीं चाहता सबका अपना अपना विषय होता है.

आगे खेसारी ने कहा सलमान खान अपने आपमें ही वो अपनी प्रॉब्लम्स खुद ही सॉल्व करना चाहते हैं क्योंकि सलमान खान बनने में बहुत प्रक्रिया लगी होगी ये कोई छोटी चीज़ नही है खेसारी अपने आने वाली फ़िल्म राजाराम के प्रमोशन में बिज़ी है फिल्म का ट्रेलर और गाने के आने के बाद फैन्स में ईसे लेकर काफी सारा बज भी बना हुआ है फ़िल्म का पहला गाना 9 अक्टूबर को रिलीज हो चुका है फिलहाल इस खबर पर आप क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं

0 Comments

Advertisement

Type and hit Enter to search

Close