Breaking News

सलमान खान की इज्जत नहीं करता हैं अरबाज खान का बेटा अरहान, इस वजह से ताऊ पर उठा दिया था हाथ.,

सलमान खान की इज्जत नहीं करता हैं अरबाज खान का बेटा अरहान, इस वजह से ताऊ पर उठा दिया था हाथ

Salman Khan: सलमान खान को बॉलीवुड का दबंग कहा जाता है। एक्टर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। सलमान ने बेशुमार दौलत और इज्जत कमा रखी है। वह इंडस्ट्री के मोस्ट बैचलर मैन में आते हैं। उन पर लाखों लड़कियां मरती हैं। एक्टर के साथ जिसका भी नाम जुड़ जाता है उसकी किस्मत चमकना तो तय है।

सलमान खान (Salman Khan) अपनी दरियादिली के साथ-साथ अपने गुस्से के लिए भी जाने जाते हैं। जिस वजह से हर कोई उनसे पंगा लेने से बचता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड पर राज करने वाले भाईजान की उनके भाई अरबाज खान के बेटे ने पिटाई कर दी थी। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा किस्सा……..

Salman Khan से नाराज हो गए थे अरबाज के बेटे

Salman Khan-Arbaaz-Arhaan Khan
Salman Khan-Arbaaz-Arhaan Khan

सलमान खान (Salman Khan) को लेकर एक पुराना किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के बेटे अरहान ने सलमान खान की जमकर पिटाई कर दी थी। जी हां, ये बात साल 2010 की है जब सलमान खान की सुपरहिट फिलम दबंग रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सलमान खान के साथ उनके भाई और डायरेक्टर अरबाज खान भी नजर आ रहे हैं, जिन्होंने फिल्म में मक्खी का किरदार निभाया था। इस फिल्म से सोनाक्षी सिन्हा ने भी बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था।

फिल्म में एक सीन था, जिसमें चुलबुल पांडे अपने भाई मक्खी की हरकतों से परेशान होकर उनकी जमकर पिटाई कर देते हैं। इस सीन को देखने के बाद अरबाज के बेटे अरहान काफी ज्यादा गुस्से में आ गए थे और उन्होंने सलमान खान (Salman Khan) पर हाथ उठा दिया था। इस बात का जिक्र सलमान ने खुद अपनी फिल्म अंतिम के प्रमोशन के दौरान किया था।

अरबाज के बेटे ने कर दी थी Salman Khan की पिटाई

Arhaan Khan-Malaika Arora
Arhaan Khan-Malaika Arora

दबंग फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) और अरबाज खान दोनों ही भाई का रोल निभा रहे थे। वहीं फिल्म में चुलबुल पांडे यानी सलमान खान मक्खी यानी अरबाज खान की हरकतों से परेशान होकर उनकी खूब पिटाई कर देते हैं। इस दौरान अरबाज और मलाइका का बेटा अरहान 8 साल का था और वह सेट पर मौजूद था।

सलमान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि इस सीन को देखने के बाद अरहान को लगा कि मैंने सच में अरबाज की पिटाई कर दी, जिससे अरहान को काफी गुस्सा आ गया और शूटिंग खत्म होने के बाद अरहान ने रोते हुए उनको मारना शुरू कर दिया था।

“कुछ साल बाद एहसास होगा”, जब रोहित शर्मा ने Rishabh Pant को बताई गाबा टेस्ट की अहमियत, जानिए हिटमैन ने क्या कहा

अरबाज को करना पड़ा बेटे को काबू – Salman Khan

Arbaaz Khan-Arhaan Khan
Arbaaz Khan-Arhaan Khan

सलमान खान (Salman Khan) ने आगे बताया कि जब मैंने उससे पूछा, क्या हुआ बेटा? तो वो बोला, आपने मेरे पापा को मारा, आपने मेरे पापा को मारा। ये कहते-कहते उसने इतने जोर-जोर से मुझे मारा कि मुझे उसे गले लगाना पड़ा। इसके बाद अरबाज को बुलाया गया और उन्होंने उसको काबू किया और बताया कि यह सिर्फ एक फिल्म का सीन है। बता दें कि सलमान खान की ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था।

ये भी पढ़ें: कौन हैं निम्रत कौर जिसे 5 सालों से डेट कर रहे हैं अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और बेटी आराध्या को भी दिया छोड़

0 Comments

Advertisement

Type and hit Enter to search

Close