Breaking News

मुंबई से उड़ी एअर इंडिया की फ्लाइट में इमरजेंसी अलर्ट, लंदन के आसमान में चक्कर काट रहा विमान..

मुंबई से उड़ी एअर इंडिया की फ्लाइट में इमरजेंसी अलर्ट, लंदन के आसमान में चक्कर काट रहा विमान

मुंबई से लंदन जाने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट की लैंडिंग नहीं होने की वजह से इमरजेंसी अलर्ट का मैसेज दिया गया है. हालांकि इसके कारणों का पता नहीं चल सका है. एअर इंडिया की फ्लाइट AI129 7700 लंदन के बाहरी इलाके में चक्कर लगी रही है.

फ्लाइट ट्रैकर फ्लाइटरडार24 ने बताया कि एयर इंडिया की फ्लाइट ने लंदन के ऊपर से उड़ान भरते समय एक इमरजेंसी सिग्नल भेजा है, हालांकि आपातकालीन सिग्नल क्यों भेजा गया, इसका अभी कारण पता नहीं चल पाया है.

इस तरह के स्क्वाक कोड (इमरजेंसी अलर्ट) अक्सर आपातकालीन परिस्थितियों, जैसे आपातकालीन लैंडिंग आदि के दौरान सुने जाते हैं. स्क्वाक कोड का उपयोग एयर ट्रैफ़िक कंट्रोल (ATC) द्वारा उड़ान भरते समय विमानों की पहचान करने और उन्हें ट्रैक करने के लिए किया जाता है.

यह खबर शुरुआती सूचनाओं के साथ प्रकाशित की गई है. जल्द नए अपडेट्स जोड़े जाएंगे.

0 Comments

Advertisement

Type and hit Enter to search

Close