Breaking News

रतन टाटा के अंतिम संस्कार में शांतनु नायडू के बाल सेट करने पर हुआ विवाद.....

Controversy broke out over Shantanu Naidu setting his hair at Ratan Tata's funeral
Controversy broke out over Shantanu Naidu setting his hair at Ratan Tata’s funeral

रतन टाटा के निधन के बाद उनके करीबी सहयोगी शांतनु नायडू की चर्चा जोरों पर है लेकिन अब मामला विवादों में घिरता दिख रहा है मशहूर सोशल मीडिया प्रतियोगित पुनीत सूपरस्टार ने शांतनु नायडू पर गंभीर आरोप लगाए हैं उन्होंने शांतनु का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें शांतनु रतन टाटा के निधन के दिन अपने बाल सेट करते हुए दिखाई दे रहे है इस वीडियो के आधार पर पुनीत सुपरस्टार ने शांतनु की जांच की मांग की.

और सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है पुनीत सूपरस्टार जो अपनी विचित्र वीडिओज़ और कॉमेडी कंटेंट के लिए सोशल मीडिया पर खास मशहूर है इस बार का एक अलग मुद्दा उन्होंने उठाया है उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें शांतनु नायडू को रतन टाटा के अंतिम समय में उनके पास मौजूद होते हुए देखा जा सकता है लेकिन विडिओ में शांतनु को अपने बाल सेट करते हुए देख पुनीत तेज सवाल उठाए हैं.

पुनीत ने वीडियो में कहा वहाँ रतन टाटा जी की बॉडी रखी हुई है और शांतनु नाम का लड़का अपने बाल बना रहा है इसको अपने बाल घुमाने की पड़ी हुई है इसको अपनी स्टाइल दिखाने की पड़ी हुई है वहाँ लोग रो रहे हैं और लोग इसे बहुत करीबी बता रहे हैं रतन टाटा जी का, और ये इसकी जांच होनी चाहिए ये है कौन, पुनीत सूपर स्टार का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

और सोशल मीडिया पर तरह तरह के कॉमेंट्स आने शुरू हो गए हैं कि पुनीत सुपरस्टार की इस मांग पर अब देखना होगा कि शांतनु नायडू इस पर कोई प्रतिक्रिया दे रहे हैं या नहीं और क्या इस मामले में कोई औपचारिक जांच होती हैं फिलहाल इस खबर पर आप क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं.

0 Comments

Advertisement

Type and hit Enter to search

Close