Breaking News

अतीक अहमद की फ़रार बीबी शाइस्ता हुई प्रेग्नेंट, माफिया के चेले गुड्डू मुस्लिम ने पीठ में घोंपा छुरा!

Atiq Ahmed's absconding wife Shaista is pregnant, Mafia's disciple Guddu Muslim stabs her in the back!
Atiq Ahmed's absconding wife Shaista is pregnant, Mafia's disciple Guddu Muslim stabs her in the back!

Viral News: यूपी के कुख्यात गैंगस्टर अतीक अहमद और उसकी फरार बीबी शाइस्ता परवीन अचानक सुर्खियों में है। दरअसल सोशल मीडिया पर शाइस्ता परवीन की प्रेग्नेंसी की ख़बरें सामने आ रही है। कई सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट किया जा रहा है कि शाइस्ता परवीन दो महीने की प्रेग्नेंट है। अतीक अहमद की मौत के डेढ़ साल बाद इस तरह से अचानक उसकी पत्नी चर्चा में आ गई है।

मां बनने वाली है अतीक की पत्नी सोशल मीडिया पर चल रही ख़बरों के मुताबिक कभी अतीक अहमद का दायां हाथ रहा गुड्डू मुस्लिम को शाइस्ता के साथ ओडिशा में देखा गया है। सोशल मीडिया साइट एक्स पर सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि पुलिस ने ओडिशा के अंगोल जिले से गुड्डू मुस्लिम को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि इस खबर की अभी पुष्टि नहीं हुई है और न ही उत्तर प्रदेश पुलिस ने अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी किया है।

शाइस्ता को पसंद करता है गुड्डू बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद से गुड्डू मुस्लिम और अतीक अहमद की वाइफ शाइस्ता फरार है। उसके ऊपर इनाम भी घोषित हो रखा है। गुड्डू मुस्लिम बम बनाने में माहिर है, इस वजह से उसे बमबाज भी कहा जाता है। जब से शाइस्ता फरार हुई है, कहा जाता है कि वह शाइस्ता के साथ ही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में पहले यह दावा किया जा चुका है कि गुड्डू मुस्लिम अतीक की पत्नी शाइस्ता को पसंद करता था।

0 Comments

Advertisement

Type and hit Enter to search

Close