Breaking News

बिश्नोई के अगले टारगेट पर हुआ बड़ा ऐलान! पता चल गया कौन?

Big announcement on Bishnoi's next target! Did you find out who
Big announcement on Bishnoi’s next target! Did you find out who

गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई की चर्चा जोरों पर है लॉरेंस विश्नोई गैंग ने फेसबुक पोस्ट पर बाबा सिद्दीकी की ह*त्या की जिम्मेदारी ली है साथ ही साथ यह दावा किया है कि लॉरेंस विश्नोई डॉन दाऊद की राह पर है वो अब सिर्फ सलमान खान नहीं बॉलीवुड पर कब्जा चाहता है फिलहाल लॉरेन्स गुजरात के साबरमती जेल में बंद है मगर वो वहीं से गैंग चला रहा है इसके लगभग 700 गुर्ग उसका साथ दे रहे हैं बिश्नोई के भाई अनमोल गैंगस्टर गोल्ड इबरार और रोहित गोदारा उनके साथ दे रहे हैं.

इसी बीच राष्ट्रीय जांच यानी कि एजेंसी के मुताबिक पता चला है कई मामलों को लेकर लॉरेंस विश्नोई पर शिकंजा कसा रहा है कुछ दिन पहले ही पूछताछ में ये लॉरेन्स ने अपने टॉप पांच टारगेट के बारे में खुलासा किया था सबसे पहले नंबर वन पर बॉलिवुड ऐक्टर सलमान खान का नाम शामिल हैं पुलिस के अनुसार विश्नोई और सलमान के बीच दुश्मनी पहली बार 2018 में सबके सामने आई जब विश्नोई ने जोधपुर में एक कोर्ट में पेशी के दौरान ये कहा था की हम सलमान को मार देंगे.

एक बार जब हम कार्रवाई करेंगे तो सभी को पता चल जायेगा मैंने अभी तक कुछ नहीं किया है वो मुझ पर बिना किसी कारण के अपराध का आरोप लगा रहे हैं तब से अभिनेता को कई बार जान से मारने की ध*मकियान मिल चुकी है और ये मामला इस साल अप्रैल में उस समय सुर्खियों में छा गया जब सलमान के बांद्रा स्थित आवास के बाहर बिश्नोई गैंग के दो गुर्ग ने गोलियां चलाईं और जिन्होंने बाद में गिरफ्तार भी कर लिया गया लॉरेंस विश्नोई ने सबके सामने यह कबूल किया था कि वो सलमान खान को मारना चाहता है.

उसने दावा किया है कि उसके दो बार सलमान को मारने के लिए रेकी कराई और इसके बाद फायरिंग कराई है बताते चलें नंबर दो पे है सगुन प्रीत सिंह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर पंजाबी गायक और सिद्धू मूसेवाला के मैनेजर शगुनप्रीत भी है पुलिस के अनुसार लॉरेंस विश्नोई के करीबी विक्की मुतखेड़ा की हाल ही में ह*त्या कर दी गई शगुन ने विक्की मुतखेड़ा के शूटरों को बधाई दी थी लोरेन्स गैंग कॉलेज के समय से ही विक्की मुतखेड़ा को अपने भाई की तरह मानता था.

जिसकी 2021 में ह*त्या कर दी गई नंबर तीन पर है गैंगस्टर मनदीप जी हाँ गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर गैंगस्टर मनदीप धालीवाल भी है और असल में धालीवाल बंबीहा गैंग के लीडर लकी पटियाल का करीबी है बताते चलें मीडिया सूत्रों के अनुसार लॉरेंस विश्नोई ने कहा था कि वो मनदीप धालीवाल को मारना चाहता है क्योंकि उसने विक्की मुतखेड़ा के कातिलों को शरण दी उसने अपने गैंग का नाम ठग लाइफ रखा है मंदीप ही लकी पटियाल के गोरखधंधे का लेखा जोखा करता है.

गैंगस्टर कौशल चौधरी नंबर चार पर हैं गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के टारगेट पर गैंगस्टर कौशल चौधरी भी है फिलहाल व्वो गुरुग्राम जेल में बंद है गैंगस्टर कौशल चौधरी और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बीच दुश्मनी हैं लॉरेंस ने कबूलनामे में कहा है कि कौशल चौधरी ने विक्की मुतखेड़ा के कातिलों को हथियार मुहैया करवाए थे इसी के साथ बताते चलें बंबिया गैंग का हेड अमित डागर गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के टारगेट पर बंबिया गैंग का हेड अमित डागर है.

अमित डागर का गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई का विरोधी गैंग है लॉरेन्स ने ये भी बताया कि विक्की मतुखेड़ा की हत्या की प्लानिंग इसने ही बनाई थी बतातें चलें लकी पटियाल मेरा दुश्मन है उसके ही कहने पर मेरे करीबी और गोल्डी के भाई गुरलाल बरारर की हत्या की गई फिलहाल फिलहाल इस खबर पर आप क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं

0 Comments

Advertisement

Type and hit Enter to search

Close