Breaking News

इस एक घोल से मिनटों में खिसक जाएंगे बाथरूम की नाली में फंसे बाल, घर पर ऐसे करें तैयार.,.

इस एक घोल से मिनटों में खिसक जाएंगे बाथरूम की नाली में फंसे बाल, घर पर ऐसे करें तैयार

सभी के घरों में बाथरूम का इस्तेमाल रोजाना किया जाता है। अब ऐसे में बाथरूम नली में बाल से लेकर पेपर, पॉलीथीन वगैरह अक्सर फंस जाते हैं जिन्हें साफ करने में दिक्कत होती है। लेकिन, कई बार बाल फंसे होने के कारण नाली बुरी तरह जाम होती है, जिसे साफ करने के लिए केमिकल प्रोडक्ट इस्तेमाल करना पड़ता है या सफाई-कर्मी की मदद लेनी पड़ती है।

अब ऐसे में ठीक-ठाक पैसा खर्च हो जाता है। लेकिन, इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप कुछ मिनटों में जाम नाली को क्लीन कर सकती हैं। इसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

बेकिंग सोडा और सिरका के घोल से साफ करें नाली

बाथरूम की नाली को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा और सिरका का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस प्रोसेस को हफ्ते में 2 बार जरूर करें। चलिए जानते हैं कैसे तैयार करें घोल-

  • आधा कप बेकिंग सोडा
  • आधा कप सिरका
  • उबलता हुआ पानी

कैसे करें इस्तेमाल

  • सबसे पहले नाली में बेकिंग सोडा डालें।
  • इसके बाद ऊपर से सिरका डालें। थोड़ी देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • अब नाली में उबलता हुआ पानी डालें। कुछ देर बाद, नाली को ठंडे पानी से धो लें।
  • बेकिंग सोडा और सिरका मिलकर एक रासायनिक प्रतिक्रिया करते हैं जो बालों को ढीला कर देता है और उन्हें नाली से निकालना आसान बना देता है।
  • ध्यान रखें कि उस दौरान नाली में पानी न डालें।

नमक और उबलता हुआ पानी

  • आधा कप नमक
  • उबलता हुआ पानी

कैसे करें इस्तेमाल

  • बाथरूम साफ करने के लिए सबसे पहले जाम नाली में नमक डालें।
  • इसके बाद इसमें उबलता हुआ पानी डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दें।
  • बता दें नमक बालों को सख्त बना देता है, जिससे उन्हें आसानी से निकाला जा सकता है।

डिशवॉश साबुन और गर्म पानी

  • डिशवॉश साबुन
  • गर्म पानी

कैसे करें इस्तेमाल

  • सबसे पहले नाली में डिशवॉश साबुन डालें।
  • इसके बाद गर्म पानी डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दें।
  • डिशवॉश साबुन में मौजूद तेल नाली में जमा हो गए बालों को ढीला कर नाली से निकलने में मदद करता है।

बाथरूम की नाली में जमे बाल को हटाने के लिए आप कोका-कोला कोल्ड ड्रिंक का उपयोग कर सकती हैं। इसके लिए इसे नाली में डालकर कुछ देर के लिए छोड़ देना है। इस कोल-ड्रिंक में मौजूद कार्बोनिक एसिड बालों को तोड़ने में मदद करता है।

अगर आपके घर में बाथरूम की पाइप लाइन प्लास्टिक की बनी हुई है,तो इन घोलों का इस्तेमाल करने से पहले पाइप निर्माता से पूछ लें।

0 Comments

Advertisement

Type and hit Enter to search

Close