Breaking News

ऐश्वर्या राय के बॉडीगार्ड ने किया बड़ा खुलासा! खोल दिए सारे राज़...

Aishwarya Rai's bodyguard made a big revelation! All secrets revealed
Aishwarya Rai’s bodyguard made a big revelation! All secrets revealed

पूर्व विश्वसुंदरी और बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर और फेवरेट डीवाज में से एक है उनके दुनियाभर में करोड़ों फैन्स हैं ऐश्वर्या इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली ऐक्ट्रेसेस में से भी एक उन्होंने अपनी फिल्मों में बार बार एक्टिंग का लोहा मनवाया है और फैन्स उनके इस स्टाइल के दीवाने हैं इन सबके बीच आइये आज हम आपको यह बताते हैं कि ऐश्वर्या राय के साथ पब्लिक इवेंट्स में हमेशा उनके साथ साये की तरह नजर आने वाला उनका बॉडीगार्ड आखिर उनसे कितनी सैलरी लेता है.

एक सेलिब्रिटी बनना यकीनन एक ग्लैमरस काम है लेकिन उसके बाद बहुत ज्यादा प्राइवेसी और सिक्योरिटी की भी जरूरत होती है सेलिब्रिटी आम लोगों की तरह खुलेआम घूम फिर नहीं सकते और जब बात ऐश्वर्या की हो तो उनके फैन्स के बीच उन्हें लेकर कितनी दीवानगी है इसे शब्दों में तो बयां नहीं किया जा सकता ऐसे में ऐश्वर्या को घर से बाहर निकलने पर बॉडीगार्ड्स की सुरक्षा में रहना पड़ता है वहीं एक्ट्रेस के बॉडीगार्ड्स में से एक शिवराज काफी समय से उनके साथ हैं शिवराज बच्चन परिवार की सेक्युरिटी करते हैं.

और खासतौर पर वो ऐश्वर्या के साथ हमेशा साये की तरह रहती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्हें कितना वेतन मिलता है हालांकि ऐश्वर्या राय बच्चन के बॉडी गार्ड शिवराज की ऐक्चुअल सैलरी तो नहीं पता लेकिन बताते चले मीडिया सूत्रों के हवाले से ये पता चला है कि एक्ट्रेस अपने बॉडीगार्ड शिवराज को हर महीने कई लाख रुपये सैलरी देती है वही ऐक्टर्स के दूसरे बॉडी गार्ड राजेंद्र भी राजेंद्र ढोले भी अच्छी खासी सैलरी पाते है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक राजेंद्र की सैलरी पैकेज सालाना ₹1,00,00,000 है बताते चलें कि साल 2015 में ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी बॉडीगार्ड शिवराज की शादी में शिरकत भी की जो साबित करता है कि अभिनेत्री का उनके साथ कितना अच्छा बॉन्ड है रिपोर्ट के मुताबिक शिवराज टेक्निकल एक्स्पर्ट भी हैं फिलहाल इस खबर पर आप क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं

0 Comments

Advertisement

Type and hit Enter to search

Close