Aishwarya Rai: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन के तलाक की अफवाहे इन दिनों सुर्खियों पर है। इन सब के बीच इन दिनों निमरत कौर का नाम ऐश्वर्या राय बच्चन के पति अभिषेक बच्चन संग खूब जुड़ रहा है। अभिषेक और ऐश्वर्या राय की तलाक की अफवाहें फैलने के बाद निमरत का नाम एक्टर से जोड़ा जा रहा है।
तीनों की खबरों ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा रखा है। वहीं, अभिषेक और ऐश्वर्या के बीच अनबन अब जगजाहिर हो चुकी है। अब दावा किया जा रहा है कि निमरत कौर ने अभिषेक संग नाम जुड़ने पर चुप्पी तोड़ी दी है।
एक्ट्रेस ने जाहिर की नाराजगी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निमरत कौर ने अभिषेक बच्चन संग नाम जुड़ने वालीं खबरों पर अपनी नाराजगी जाहिर की है और साथ ही कहा है, मैं कुछ भी कर सकती हूं, लेकिन लोग फिर भी वहीं कहेंगे जो वो चाहते हैं, इस तरह की अफवाहों को रोकना इतना आसान नहीं है, मैं बस अपने काम पर ध्यान देना पसंद करती हूं’. वहीं, निमरत ने अभिषेक संग रिलेशनशिप की खबरों पर पूरी तरह से इनकार नहीं किया है। ऐसे में लोग अब भी ज्यादा कंफ्यूज हो गए हैं।
कहां से उडी दोनों को लेकर अफवाहें
बता दें, निमरत और अभिषेक के कथित अफवाहों की खबरें उस वक्त उड़ी थी, जब रेडिट पर अभिषेक और निमरत का एक वीडियो वायरल हुआ था। बता दें, साल 2022 में अभिषेक बच्चन और निमरत कौर ने फिल्म दसवी में काम किया था, जिसमें निमरत ने अभिषेक बच्चन की पत्नी का रोल प्ले किया था। इधर, रिपोर्ट्स की मानें तो ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) अपने ससुराल से अलग बेटी को लेकर रह रही हैं। साल 2007 में अभिषेक और ऐश्वर्या राय की शादी हुई थी। बीते कुछ दिनों से बच्चन फैमिली में रिश्तों में खटपट दिख रही है।
लोग उठा रहे सवाल
लोग सोशल मीडिया पर निमरत कौर से सवाल कर रहे हैं कि अगर यह अफवाहें गलत हैं तो उन्होंने अपने बयान में सीधे तौर पर इनको झूठा क्यों नहीं करार दिया? लोगों का मानना है कि अगर निमरत इन तमाम अफवाहों को खत्म करना चाहती थीं तो सिर्फ एक लाइन से इन्हें झूठा कह देतीं। पर उन्होंने ऐसा नहीं किया। इतना ही नहीं बात तो तब बिगड़ी जब ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी की बात हो रही थी तो निमरत कौर ने बयान देते हुए कह दिया था कि अक्सर शादी इतना लंबा नहीं टिकती है। उनके इस बयान पर अब काफी विवाद मच रहा है।
निमरत के इस बयान के बाद ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के वह फैंस जिन्हें उम्मीद थी कि अफेयर की यह खबरें झूठी हैं, वह सहम गए हैं। क्योंकि निम्रत ने इन अफवाहों को झूठा करार नहीं दिया है।
0 Comments