लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक सात साल की बच्ची के साथ बलात्कार करके उसकी हत्या कर दी गई है। पुलिस ने एक खंडहर से उसका शव बरामद किया है। बच्ची के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी के साथ बलात्कार करके हत्या कर दी गई है।
यूपी पुलिस ने 7 घंटे के अंदर कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक का एनकाउंटर किया।
आरोपी का एनकाउंटर
घटना के बाद पुलिस ने आसपास के इलाके में लगे 90 से अधिक सीसीटीवी कैमरे की जांच की। एक फुटेज में बिल्सी के मोहल्ला नंबर तीन के रहने वाले जानेआलम बच्ची को ले जाता हुआ दिखा। पुलिस ने रात पौने चार बजे बीनपुर गांव की तरफ जाने वाली रोड पर आरोपी को देखा। पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में सिपाही मनोज कुमार भी घायल हो गए। वहीं आरोपी जाने आलम के दाहिने पैर में भी गोली लगी है। उसके पास से तमंचा, चार खोखे व एक कारतूस बरामद हुआ है।
नहीं कर पाया काबू
पुलिस के पूछताछ में युवक ने बताया कि उसने शराब पी रखी थी। नशे की हालात में वह जब बच्ची को देखा तो खुद पर काबू नहीं कर सका। उसे बहला फुसलाकर खंडहर में ले गया। वहाँ उसने जब बच्ची के कपड़े उतारे तो वह चिल्लाने लगी। जिसके बाद उसने बच्ची के सिर पर कई बार ईंट से प्रहार करके उसे मार डाला।
कुचल दिया चेहरा
परिजनों के मुताबिक बच्ची 3 बजे घर से सामान लेने दुकान गई थी। काफी देर तक वह नहीं लौटी तो परिजनों ने ढूँढना शुरू किया। रात 9 बजे के करीब घर से 200 मीटर दूर एक खंडहर में वह मिली। उसके गले पर गहरा जख्म था। चेहरा का आधा हिस्सा कुचला हुआ था। कमर से नीचे कपड़े नहीं थे। शरीर के कई जगहों से खून निकल रहा था। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुष्टि करेगी की उसके साथ रेप हुआ है या नहीं। हालांकि परिजन रेप का आरोप लगा रहे हैं।
0 Comments