Breaking News

2 शादी-2 तलाक में गवाई सारी प्रॉपर्टी, मां-बाप संग भी बिगड़ा एक्टर का रिश्ता...

Lost all the property in 2 marriages and 2 divorces, actor's relationship with his parents also deteriorated
Lost all the property in 2 marriages and 2 divorces, actor’s relationship with his parents also deteriorated

टीवी की दुनिया में कभी अदाकारी तो कभी प्रोड्यूसर और राइटर बनकर नाम कमाने वाले राजा चौधरी किसी पहचान के मोहताज नहीं है 23 जुलाई 1975 में उत्तर प्रदेश के मेरठ में जन्मे राजेश चौधरी ने कम समय में ही काफी नाम कमाया हालांकि अपने काम से ज्यादा वो निजी जिंदगी और विवादों को लेकर चर्चा में रहे राजा चौधरी ने दो बार शादी की और दोनों बार ही उन्हें सच्चा हमसफर नहीं मिला राजा चौधरी को एल्युमिनी देने में अपनी काफी संपत्ति गंवानी पड़ी इसके बाद वो पाकिस्तान की एक एक्ट्रेस की इश्क में इस कदर फना हुए.

की उनके लिए धर्म बदलने तक को तैयार हो गए थे भोजपुरी सिनेमा में राजा चौधरी जाना पहचाना नाम है इसके अलावा वो बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं लेकिन टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी संग तो उनके अफेयर शादी से लेकर तलाक तक के खूब चर्चे रहे दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत भोजपुरी फ़िल्म सइयां हमार हिंदुस्तानी से शुरू हुई राजा चौधरी ने फ़िल्म में विलेन का किरदार निभाया था जिसमें उनके साथ श्वेता तिवारी भी नजर आई थीं इसके बाद दोनों एक दूसरे के करीब आधे चले गए दोनों ने 23 दिसंबर 1998 के दिन शादी कर ली थी.

सन् 2000 में उन्हें एक बेटी पलक हुई लेकिन बेटी के जन्म के बाद ही दोनों में अनबन शुरू हो गई वहीं श्वेता तिवारी ने राजा चौधरी पर शराब पीने और मारपीट समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे श्वेता ने साल 2007 में राजा चौधरी के खिलाफ़ केस फाइल किया और 2012 में उनका तलाक हो गया राजा ने एक इंटरव्यू में बताया था की एलुमनी के तौर पर श्वेता ने तलाक के बाद उनसे सारी प्रॉपर्टी ले ली थी उन्होंने सिर्फ एक फ्लैट अपने लिए रखा और बाकी सब श्वेता को दे दिया था श्वेता तिवारी से अलग होने के बाद राजा चौधरी ने 2015 में श्वेता सूद से शादी की थी.

हालांकि कुछ समय बाद राजा चौधरी का ये रिश्ता भी टूट गया और उनका तलाक हो गया राजा चौधरी ने खुद एक इंटरव्यू में श्वेता सूद और उनके तलाक की पुष्टि की थी राजा ने ये भी बताया था कि श्वेता सूद ने उनसे एलिमनी के तौर पर मोटी रकम मांगी थी जो उन्हें देनी पड़ी थी इन सबके बाद आपको ये जानकर हैरानी होगी कि राजा चौधरी पाकिस्तान की एक एक्ट्रेस के लिए धर्म बदलने तक को तैयार थे दरअसल जब राजा चौधरी फ़िल्म दाल में कुछ काला है कर रहे थे सब फ़िल्म की एक्ट्रेस वीना मलिक पर वो फिदा हो गए थे.

राजा ने कहा था की वो वीना मलिक को काफी पसंद करते हैं और उनके लिए राजा मलिक तब अपना धर्म बदलने को भी तैयार थे राजा चौधरी की जहाँ शादीशुदा जिंदगी दो तलाक से खराब हो गई वहीं माता पिता के साथ भी रिश्ता बिगड़ गया राजा चौधरी ने इस बारे में कहा था मैं लॉकडाउन के दौरान पैरेंट्स के साथ यूपी में रह रहा था लेकिन एक कड़वी सच्चाई ये है की अगर आप कुछ नहीं करते तो आपकी इज्जत ही नहीं होती मैंने खुद को माँ बाप के लिए समर्पित कर दिया था.

और उन्हें लगा कि उन्हें मेरी जरूरत नहीं थी उन्होंने कहा की तू मुंबई लौट जा और मेरी वहाँ जगह नहीं है जहाँ वो रहते हैं मैं चला आया वो मुझ पर विश्वास ही नहीं करते हैं राजा की निजी जिंदगी के साथ साथ करियर काफी उथल पुथल भरा रहा उनका एक्टिंग करियर ढंग से नहीं चल रहा कोई बड़ा प्रोजेक्ट अब उनके हाथ नहीं आता बस बीच में टीवी सीरियल्स या फिर भोजपुरी फिल्मों में छोटा मोटा रोल करते हुए वो नजर आते हैं तो अब सवाल ये आता है कि आखिर राजा चौधरी अपना गुज़ारा कैसे करते हैं.

एक इंटरव्यू में इस पर ऐक्टर ने खुलासा करते हुए बताया था की उनका हॉस्पिटैलिटी का बिज़नेस है जिससे वो अच्छी कमाई करते हैं इसके अलावा वो काफी अमीर परिवार से है तो घरवाले उन्हें अच्छी खासी रकम देते हैं ताकि वो खुद को मेंटेन रख सके फिलहाल आपका इस पर क्या कहना है हमें कमेंट में जरूर बताएं

0 Comments

Advertisement

Type and hit Enter to search

Close