वही करीब 120 किलोमीटर लंबाई में बरुणा ब्रिज से रसियारी तक एस एच 88 और 67 किलोमीटर लंबाई में रुन्नीसैदपुर से भिसवा तक एसएच 87 का निर्माण इसी साल पूरा होने की समय सीमा निर्धारित है। सड़कों के बन जाने से राजधानी पटना सहित राज्य के मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, समस्तीपुर और मधुबनी जिला के लोगों को आवागमन में सीधी सुविधा होगी। इन सड़कों का निर्माण बीएसरडीसीएल की देखरेख में हो रही है।
मिली जानकारी के अनुसार जेपी गंगा पथ का दीघा से दीदारगंज तक करीब 20.5 किमी की लंबाई में करीब 4000 करोड़ रुपए की लागत से सितंबर 2013 से निर्माण कार्य चल रहा है इस सड़क के पहले चरण में दीघा से एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट के बीच 5.4 किमी लम्बे एक्सप्रेस वे का निर्माण लगभग पूरा हो गया है। बता दे कि चार जून को लोकार्पण होने की संभावना है, जिसके बाद गाड़ियों का परिचालन शुरू हो जाएगा।
वरुणा ब्रिज से रसियारी तक एसएच 88 का निर्माण करीब 120 किमी की लंबाई में करीब 1126 करोड़ रुपये की लागत से 2015 से चल रहा है। बता दें कि मुख्य रूप से समस्तीपुर जिला से गुजरने वाली यह सड़क 2017 में सबसे बनाने की समय से लगता है लेकिन जमीन अधिग्रहण के तकनीकी कारणों से इसमें विलंब हुआ है। अभी सड़क का निर्माण इसी साल पूरा होने की उम्मीद है
0 Comments