बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के पटना, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, सिवान समेत 9 जिलों में कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले हैं।
इससे स्वास्थ्य विभाग की टेंशन बढ़ने लगी हैं।
खबर के अनुसार पिछले 24 घंटे के अंदर पटना में कोरोना के 8 नए मरीज मिले हैं। जबकि समस्तीपुर में 1, सीतामढ़ी में 1, सिवान में 1, सहरसा में 2, रोहतास में 1, औरंगाबाद में 1, कैमूर में 1 और 1 अन्य जिले में भी कोरोना के नए मरीज मिले हैं।
बता दें की 24 घंटे के अंदर बिहार के कोरोना के कुल 93,300 सैम्पलों की जांच हुई हैं। जिसमे 17 पॉज़िटिव मामले मिले और 6 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इससे बिहार में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 117 पहुंच गई हैं। पटना में सबसे अधिक 72 सक्रिय मामले हैं।
जानकारों की मानें तो दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा हैं। ऐसे में बिहार में भी इसकी संख्या बढ़ सकती हैं। इसलिए लोगों को अभी से सावधानी बरतनी चाहिए और घर से निकलने के दौरान मास्क लगानी चाहिए।
0 Comments