ढाई महीने में तैयार हो जाएगा यह रेस्टोरेंट्स।
बताया जा रहा है कि एरोप्लेन होटल ढाई महीने में तैयार हो जाएगा। आपको बता दें कि ये एयरोप्लेन NEPC एयरलाइन का है जो साऊथ इंडिया का एक मशहूर एयरलाइन कम्पनी है, जो 1992 से 1997 के बीच उड़ान भरती थी। बीते काफी समय से ये जहाज कोयम्बटूर में पड़ी हुई थी, जिसके बाद होटल कम्पनी ने इसे खरीद लिया और मुजफ्फरपुर ले आई।
लोग इस रेस्टोरेंट को लेकर हैं उत्साहित।
बता दें की जब से यह प्लेन मुजफ्फरपुर में आया है तब से लोग काफी एक्साइटेड हैं और इसके साथ सेल्फी ले रहे हैं। लोगों का उत्साह देखकर ऐसा लग रहा है कि जब यह रेस्टोरेंट तैयार होगा तो इसे पब्लिक की तरफ से काफी अच्छा रिस्पांस मिलेगा।
0 Comments