सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पुरानी छात्रावास को ध्वस्त किया जाएगा। उसमें रहने का कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार की छात्राएं अब काफी आगे आई हैं। जब यह पढ़ाई कर रहे थे तब इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज में लड़कियां नहीं दिखती थी। आज बिहार के सभी कॉलेजों में लड़कियों की अच्छी खासी संख्या है। उन्होंने कहा कि इस कॉलेज के विकास के लिए जो भी मांग है उसे पूरा किया जाएगा।
हॉस्टल बनाने का काम 2019 से ही शुरू हुआ था।
मगध महिला कॉलेज का नया हॉस्टल अब पूरी तरह से तैयार हो गया है। सोमवार को सूबे के सीएम नीतीश कुमार ने इसका उद्घाटन किया। मिली जानकारी के अनुसार, ग्राउंड फ्लोर के साथ इस बिल्डिंग में कुल 7 फ्लोर हैं। इस हॉस्टल की जरुरत काफी अधिक महसूस की जा रही थी। कई लड़कियों को हॉस्टल में रूम लेने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता था। जिसके बाद इस नये छात्रावास बनाने का फैसला हुआ। हॉस्टल बनाने का काम 2019 से ही शुरू हुआ था।
हॉस्टल में उपलब्ध होगी ये विशेष सुविधाएं
बता दें कि यह हॉस्टल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश है। हॉस्टल के ग्राउंड फ्लोर पर बड़ा साइज का एक डायनिंग हॉल है। हॉस्टल में चार लिफ्ट लगाई गई है। सीसीटीवी हर कोने में लाग दिये गये हैं ताकि सुरक्षा से कोई समझौता नहीं हो। उसके लिए हॉस्टल में जिम व सलून के साथ ही टेबल टेनिस के लिए टेबल भी बनाया गया है।
0 Comments