आपको बता दे की नितीश केविनेट के वर्तमान मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि ये खुशी की बात है कि राजधानी पटना के के तर्ज पर मुजफ्फरपुर एवं पूर्णियां में खादी मॉल बनाया जाएगा। इन दोनों जगहों पर कुल 16 करोड़ 11 लाख लागत से बनने वाले खादी मॉल के निर्माण के लिए टेंडर भी हो चुका है और बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड कोशिश करेगी कि इसका निर्माण जल्द से जल्द हो वहीँ इसके बनने से शहर की रौनक पहले की अपेक्षा और बढ़ेगी |
बिहार के इन दो जिलो में मॉल बनना तय : बिहार सरकार के वर्तमान उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि ये बहुत ही खुशी की बात है कि राजधानी पटना के जैसे पूर्णिया और मुज्ज़फरपुर में भी खादी मॉल का बनना तय हो गया है | इन दोनों जगहों पर कुल 16 करोड़ 11 लाख लागत से बनने वाले खादी मॉल के निर्माण के लिए टेंडर भी निकल चुका है.
1 Comments
Wynn casino: What to look forward to if
ReplyDeleteWynn casino: What 전주 출장샵 to look forward to if Wynn 군산 출장마사지 casino: What to look forward 전라남도 출장마사지 to 동해 출장마사지 if Wynn casino: What to 영주 출장마사지 look forward to if Wynn casino: What to look forward to