न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक नीतीश सरकार के अहम प्रयासों के कारण बिहार के मुजफ्फरपुर, बक्सर, नालंदा समेत 12 जिलों में नए उद्योग लगाए जा रहे हैं। इसको लेकर तेजी के साथ तैयारी की जा रही हैं।
खबर के अनुसार बिहार में अकेले चार एथनाल कंपनियों ने किया 450 करोड़ का निवेश हुआ हैं। सबसे बड़ी बात यह हैं की कंपनियों की उत्पादन इकाइयों में ट्रायल रन प्रगति में है। बहुत जल्द इन सभी इकाईयों से उत्पादन शुरू कर दिया जायेगा।
बता दें की बिहार डिस्टिलर्स एंड बाटलर्स प्राइवेट लिमिटेड ने 180 करोड़ रुपये का निवेश भोजपुर में किया हैं। वहीं गोपालगंज के सिधवलिया में एथनाल यूनिट में 133.25 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। जबकि पूर्णिया के गणेशपुर में इस्टर्न इंडिया बायोफ्यूएल प्राइवेट लिमिटेड ने 96.76 करोड़ रुपये का निवेश किया हैं।
मुजफ्फरपुर, बक्सर, नालंदा समेत 12 जिलों में लग रहा नए उद्योग।
आदित्री एग्रोटेक, मधुबनी।
ब्रजेंज्र कुमार बिल्डर्स, पटना।
चंद्रिका पावर, नालंदा।
पटेल एग्रो इंडस्ट्रीज , नालंदा।
न्यू वे होम्स एथनाल, भागलपुर।
वीनस विधान एग्रोटेक मधुबनी।
भारत प्लस एथनाल इंडिया, बक्सर।
भारत ऊर्जा डिस्टलरीज, मुजफ्फरपुर।
माइक्रोमैक्स बायोफ्यूएल्स, मुजफ्फरपुर।
मुजफ्फरपुर बायोफ्यूएल्स, मुजफ्फरपुर।
इस्टर्न इंडिया बायोफ्यूएल प्राइवेट लिमिटेड, पूर्णिया।
बिहार डिस्टिलर्स एंड बाटलर्स प्राइवेट लिमिटेड, भोजपुर।
0 Comments