लखनऊ, मेरठ समेत प्रदेशभर में 10वीं पास के लिए सरकारी भर्तियां
आवेदन की तिथि : जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2022 तक निर्धारित किया गया हैं।
पदों का विवरण : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने युवाओं से कर्मशाला कर्मचारी के पदों पर भर्ती को लेकर ऑनलाइन के द्वारा आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन के द्वारा आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें। इस भर्ती प्रक्रिया के द्वारा 120 पद भरे जाएंगे।
योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होनी चाहिए। साथ ही साथ आईटीआई होनी चाहिए।
आवेदन की प्रक्रिया : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन के द्वारा आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें। क्यों की ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं।
आयु सीमा : 20 - 28 वर्ष।
आवेदन शुल्क : 400 रुपया।
नौकरी का स्थान : उत्तर प्रदेश।
चयन प्रक्रिया : शारीरिक दक्षता परीक्षा और लिखित परीक्षा के द्वारा। इन्हे भी जरूर पढ़ें
- रात को पत्नी ने कहा पाँव में पायल चुभ रही है उतार दो, सुबह होते ही पति के उड़ गए होश
- 1 करोड की ड्रग्स के साथ पकडा गया ये बडा किसान नेता, नाम जानकर उड जायेंगे होश
- यहां महिलाएं मुंह की बजाय गुप्तांग में दबाती है तंबाकू, वजह जानकर उड़ जायेंगे होश
Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,
0 Comments