बिहार के मुंगेर जिले में जमालपुर भागलपुर रेलखंड के रतनपुर के हॉल्ट के पास बन रहे नए रेलवे सुरंग का काम पूरा हो चुका है। 45 करोड़ की लागत से निर्माण हो रहे इस सुरंग का फाइनल निरीक्षण करने के लिए मालदा डिवीजन के सीआरएस ए एम चौधरी और डीआरएम यतीन्द्र नाथ अपने स्पेशल ट्रेन से सुरंग पहुंचे और बारीकी से इस सुरंग, रेलवे ट्रैक आदि का निरीक्षण किया।
यतींद्र नाथ ने बताया कि 2019 से इस सुरंग का काम चल रहा था जो अब पूरा हो चुका है इसकी लंबाई 341 मीटर है और कई बार 110 की स्पीड से इस सुरंग का ट्रायल भी हो चुका है। सीआरएस रिपोर्ट आने के बाद उम्मीद है इस माह के अंत तक या फरवरी के प्रथम सप्ताह में इस नई सुरंग से रेल का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।
बताते चलें कि 1861 ई0 अंग्रेजों द्वारा निर्माण कराए गए बरियाकोल सुरंग के बाद दोहरीकरण करने के लिए 2019 में इस रेलवे सुरंग को बनाने की रेलवे ने सहमति दी थी, वहीं इस सुरंग को 3 साल के अंदर बना दिया गया। उम्मीद है इस सुरंग के चालू होने के बाद क्षेत्र के लोगों को राजधानी ट्रेन और शताब्दी एक्सप्रेस की सौगात मिलेगी। इन्हे भी जरूर पढ़ें
- रात को पत्नी ने कहा पाँव में पायल चुभ रही है उतार दो, सुबह होते ही पति के उड़ गए होश
- 1 करोड की ड्रग्स के साथ पकडा गया ये बडा किसान नेता, नाम जानकर उड जायेंगे होश
- यहां महिलाएं मुंह की बजाय गुप्तांग में दबाती है तंबाकू, वजह जानकर उड़ जायेंगे होश
Shimla, Mandi, Kangra, Chamba, बिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, कानपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा, पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, पटना, नालंदा, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, कटिहार, किशनगंज, कैमूर, खगड़िया, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बक्सर, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, मधुबनी, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, लखीसराय, वैशाली, शिवहर, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, #बिहार, #मुजफ्फरपुर, #पूर्वी चंपारण, #कानपुर, #दरभंगा, #समस्तीपुर, #नालंदा, #पटना, #मुजफ्फरपुर, #जहानाबाद, #पटना, #नालंदा, #अररिया, #अरवल, #औरंगाबाद, #कटिहार, #किशनगंज, #कैमूर, #खगड़िया, #गया, #गोपालगंज, #जमुई, #जहानाबाद, #नवादा, #पश्चिम चंपारण, #पूर्णिया, #पूर्वी चंपारण, #बक्सर, #बांका, #बेगूसराय, #भागलपुर, #भोजपुर, #मधुबनी, #मधेपुरा, #मुंगेर, #रोहतास, #लखीसराय, #वैशाली, #शिवहर, #शेखपुरा, #समस्तीपुर, #सहरसा, #सारण #सीतामढ़ी, #सीवान, #सुपौल,
0 Comments