
मंडी। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) की दो छात्राएं राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयनित हुई हैं। प्रवक्ता वंदना सरोच ने बताया कि दो छात्राएं हिमांशिका शर्मा और चुनिंदा शर्मा गणतंत्र दिवस परेड शिमला रिज मैदान में भाग लेंगी।
कहा कि सुन्नी में आयोजित शिविर में इनका चयन हुआ है। इसमें प्रदेशभर के 150 स्वयंसेवियों ने भाग लिया था। प्रधानाचार्य प्रतिभा वैद्य ने स्वयंसेवियों और एनएसएस प्रभारी को इसके लिए बधाई दी। कहा कि यह सब एनएसएस प्रभारी की मेहनत से संभव हो पाया है। संवाद
0 Comments