कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स कनेक्शन में गिरफ्तार किया है। कपल को शनिवार शाम को गिरफ्तार किया गया है और उन्हें मेडिकल टेस्ट के लिए अस्पताल ले जाया गया है। भारती और हर्ष को मेडिकल जांच के बाद आगे की कार्यवाई में शामिल किया जाएगा। बताया जा रहा है कि कपल को आज ही कोर्ट में पेश भी किया जा सकता है।
बता दें कि फेमस कॉमेडियन को एनडीपीएस एक्ट 1986 के तहत शनिवार को गिरफ्तार किया गया था। भारती के गिरफ्तार होने के बाद उनके पति को अरेस्ट किया गया। दरअसल, पहले एनसीबी ने शनिवार सुबह भारती और हर्ष के घर पर रेड मारी थी, जहां 86.5 ग्राम गांजा बरामद किया गया था। इसके बाद एनसीबी की ओर से कपल को पूछताछ के लिए समन जारी किया गया। समन जारी होने के बाद कपल पूछताछ के लिए एनसीबी कार्यालय पहुंचे और उनसे लंबे समय तक एनसीबी अधिकारियों ने पूछताछ की थी।
वहीं, एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया है कि उनके खिलाफ दवाओं के उपभोग के आरोप लगाए गए हैं।
गौरतलब है कि एनसीबी ने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर एक केस दर्ज किया था। इसके बाद से एनसीबी फिल्म जगत में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर जांच कर रही है और इस केस में कई स्टार्स से पूछताछ की जा चुकी है। एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के बाद इस केस में यह बड़ी गिरफ्तारी है। साथ ही जांच एजेंसी ने दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान से भी पूछताछ की थी।
ऐसी ही अन्य खबरों के लिए अभी हमारी वेबसाइटHimachalSe पर जाएँ
0 Comments