
अहमदाबाद: इस वक्त की बड़ी खबर सूरत रेप केस में जेल की सजा काट रहे नारायण साईं को लेकर आ रही है। जेल के अंदर नारायण साईं के पास से मोबाइल फोन पर बरामद हुआ है। इस मामले को लेकर जेल प्रशासन ने पुलिस थाने में केस भी दर्ज करवाया है।
नारायण साईं, नाबालिग लड़की से रेप के अभियुक्त और अपने को आध्यात्मिक गुरु कहने वाले आसाराम बापू के बेटे हैं। फिलहाल उन्हें इन दिनों लाजपोर सेंट्रल जेल में रखा गया है।
वे इस वक्त जेल की A/2 बैरक नंबर- 55 में आजीवन कारावास की सजा काट रहे है। उनके बैरक के अंदर से ही चार अन्य कैदियों के पास से भी मोबाइल फोन जब्त किया गया है। बता दें कि ये कोई पहली घटना नहीं है, इसके पहले भी
सूरत की जेल से मोबाइल मिलने के ऐसे मामले सामने आते रहे हैं। यहां पहले भी मोबाइल फोन पकड़े जा चुके हैं।
कौन हैं नारायण साईं
बता दें कि नारायण साईं कथा और प्रवचन की आड़ में महिलाओं को अपना शिकार बनाता था। उसके खिलाफ सूरत की जिन दो रेप पीड़िताओं ने गवाही दी थी उनके साथ भी उसने गलत बर्ताव किया था।
दोनों बहनों का नारायण साईं पर आरोप था कि उसने कथा के बहाने कई बार उनके साथ दुष्कर्म किया । साथ ही उन्हें प्रेम पत्र भी लिखा करता था।
उन्होंने ये भी आरोप लगाया था कि आसाराम और उसके बेटे नारायण साईं के सामने उनकी पत्नियां ही उन्हें ले जाती थी। सूरत की दोनों पीड़ित बहनें आसाराम के आश्रम में साधक बनकर रह रही थीं।।
उन्होंने बताया कि नारायण साईं उनका रेप करता था। नारायण साईं ने उन्हें कई स्थानों पर लेकर उनके साथ घिनौनी हरकत की थी।
ये ख़बरें भी आपको बहुत पसंद आएँगी: -
- सोने से पहले जला लें 1 तेज पत्ता, 5 मिनट में दिखेगा कमाल का फायदा
- महज 4 घंटे में हो जाएगा फुल चार्ज, फिर तीन दिन चलेगा यह स्कूटर, जानिए डिटेल
- अगर बनते हैं हथेली में ये 2 निशान, तो आपके लिए ये खबर है सबसे खास
- सिर्फ 999 रुपये की डाउन पेमेंट पर मिल रहा यामाहा का 125 Fi स्कूटर
- दुनिया का सबसे बड़ा फूल कौन-सा है? जानिए सही जवाब
- एक कुत्ता रोज़ खिड़की से बाहर देखता रहता था, फिर मालकिन को पता चली यह विचित्र बात
- अगर बड़ी है अंगूठे से पैर की दूसरी ऊंगली, तो आपके लिए ही है ये खबर
- 10 रूपये की इस चीज से घर पर तैयार करें फेशियल, मिलेगा पार्लर से भी ज्यादा ग्लो
- आपके पास भी है ये वाला ₹10 का नोट तो आज ही मिलेंगे 25 हजार, बस घर बैठे करें ये काम
ऐसी ही अन्य खबरों के लिए अभी हमारी वेबसाइटHimachalSe पर जाएँ
0 Comments