
1. ये सभी पोषक तत्व रक्त वाहिकाओं को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं और ऑक्सीडेटिव तनाव को रोकते हैं। जिससे दिल की बीमारियों का खतरा कम हो सकता है। चने में मैग्नीशियम और फोलेट की अच्छी मात्रा होती है। फोलेट होमोसिस्टीन के स्तर को कम करता है जिससे प्लाक गठन, रक्त थक्के, दिल के दौ और स्ट्रोक आदि की संभावनाओं को कम किया जा सकता है।
2. काले चने फाइबर से भरे होते हैं। इसे भिगोकर खाना पेट के लिए बहुत लाभदायक होता है। कब्ज की शिकायत होने पर यह आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होते हैं। लेकिन इसका प्रयोग छिलकों के साथ ही करें।
3. ब्लड शुगर को नियंत्रित करने के लिए भीगा हुआ चना खाना आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। फाइबर व प्रोटीन जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होने के कारण चना इस बीमारी के खतरे को रोकता है।
4. मोटापे से परेशान लोग चने का सेवन कर सकते हैं। चने में ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है, जो अत्यधिक भूख को निंयत्रित कर वजन घटाने में सहायता कर सकता है। वहीं, इसमें मौजूद फाइबर कैलोरी के सेवन को कम कर अतिरिक्त मोटापे को नियंत्रित करता है। वजन घटाने के घरेलू उपचार के रूप में आप चने को अपने दैनिक आहार में शामिल कर सकते हैं।
ये लेख भी आपको पसंद आएंगे।
- 5 रूपये का चिप्स पैकेट बेच खड़ा किया 850 करोड़ का कारोबार, एक छोटे से शहर से चलती है कम्पनी
- आठवीं पास ने बनाया ऐसा चूल्हा जो चाय भी बनाता है और बिजली भी
- देखिए क्या होता है जब आप सॉफ्ट ड्रिंक को दूध की तरह उबालते है
- क्या आप जानते हैं कि बैटरी सबसे पहले भारत मे बनी थी
- बिच्छू के डंक मारने पर ये दवा लें ,कुछ ही समय पर डंक अपने आप बाहर निकल जाएगा
- मोदी देगें 6000 रुपए, आधार वैरीफिकेशन कराना जरूरी, जल्द कर लें ये काम
- 3 लाख रुपए की चाय पीती हैं नीता अंबानी, रखती हैं 8 महंगे शौक, ऐसा है शाही जीवन
- अस्थियां चुन रहा था परिवार, राख में मिला ऐसा सामान, हर कोई हुआ हैरान
- भूलकर भी इस जगह न रखें झाड़ू नहीं तो उठाना पड़ सकता है भरी नुक्सान
- आप भी धोते हैं अंडर गारमेंट्स सभी कपड़ों के साथ तो हो जाएं सावधान
ऐसी ही अन्य खबरों के लिए अभी हमारी वेबसाइटHimachalSe पर जाएँ
0 Comments