
दोस्तो आपको जानकर आश्चर्य होगा कि दुनिया का सबसे बदबूदार फल होने के बाद भी इस फल कि कीमत करीब 1,000 डॉलर है, यानि कि लगभग 71,000 रुपए।
दोस्तो फल की सबसे विशेष बात यह है कि जिस किसी भी स्टोर पर यह बेचा जाता है, वहां भिन्न से दर्पण वाले बॉक्स में सैटिन के वस्त्र पर इसे रखा जाता है। जानकारी के अनुसार इस फल के चारों तरफ कांटे होते हैं। इसका वजन 3 किलो तक का हो सकता है।
ऐसी ही अन्य खबरों के लिए अभी हमारी वेबसाइटHimachalSe पर जाएँ
0 Comments