क्षेत्रीय अस्पताल में उपचाराधीन एक महिला की संदेहास्पद मौत हो गई है। मौत के बाद महिला के सैंपल लिए गए जिसको क्षेत्रीय अस्पताल में जांचा गया तो वो कोविड-19 पॉजीटिव पाए गए। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने शव को अपने पास सहेज लिया है और स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की देखरेख में उक्त महिला के शव का शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा। फिलहाल महिला के शव का सैंपल लेकर कोविड जांच के लिए टांडा भेज दिया है जिसकी रिपोर्ट आने पर उसके पॉजीटिव या नेगेटिव होने की आधिकारिक पुष्टि होगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ऊना शहर के पुलवाला बाजार की लगभग 50 वर्षीय महिला को हल्के बुखार के चलते इलाज के लिए आयुर्वेदिक अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उसको क्षेत्रीय अस्पताल रैफर कर दिया गया जहां वह उपचाराधीन थी। शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई। सीएमओ डॉ. रमन कुमार शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि महिला के शव का कोविड नियमों के तहत अंतिम संस्कार किया जाएगा। टांडा से आने वाली रिपोर्ट में उसके पॉजीटिव या नैगेटिव होने की पुष्टि होगी।
0 Comments