
गांव ईच्छी की किसान सभा के सदस्यों ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आगाह किया है कि उन्हें गग्गल एयरपोर्ट का विस्तार किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं। उन्होंने पत्र में लिखा है कि इस एयरपोर्ट के विस्तारीकरण से इलाके के 10 गांवों के हजारों किसान उपजाऊ भूमि से वंचित हो जाएंगे तथा हजारों ग्रामीण व दुकानदार बर्बाद हो जाएंगे। किसान सभा के प्रधान कै. रोशन लाल व महासचिव हरि चंद चट्टानी ने बताया कि सरकार को चाहिए कि वह बौहड़क्वालू या सुलह आदि उन क्षेत्रों में नए अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का निर्माण करे जहां खाली क्षेत्र हों और लोगों को बर्बादी की बलि का बकरा न बनना पड़े। उन्होंने अपने पत्रों में चेतावनी दी है कि अगर जबरदस्ती एयरपोर्ट का विस्तार किया गया तो वे परिवारों सहित करो या मरो रूपी अनिश्चितकालीन आंदोलन का बिगुल बजा देंगे।
0 Comments