
कड़ी मेहनत के बाद धूप व बारिश में जंगली जानवरों बंदरों, सूअरों, बेसहारा पशुओं से किसान अपनी फसल की दिन-रात सुरक्षा करता है परंतु यह जंगली जानवर मौका पाकर किसानों की पूरी मेहनत पर कुछ ही पलों में पानी फेर देते हैं। बडूखर, हटली, रजवाल, मोहली, वेही, कुठार, लगडा, मोच, नंगल, बदाल, रोलनाल, धौलपुर अगाहर, दियाना आदि के जंगलों के साथ लगते गावों में जंगली जानवर आजकल अपना कहर बरपाए हुए हैं।
रजवाल गांव के किसानों सुभाष शर्मा, अजय शर्मा, जनक राज, देस राज, जोगिंदर पाल, बंटी, दीपू आदि ने बताया कि रात भर रखवाली करने के दौरान मात्र कुछ पल के लिए आंख लग गई। इसी दौरान ताक में बैठे जंगली जानवरों ने उनके खेतों को मिनटों में मलिया मेट कर दिया।
0 Comments