
मध्यप्रदेश में एक अजीबोग़रीब मामला सामने आया है। जहां एक बाईक सवार मोटरसाईकिल को साईकिल में रखकर ले जाता हुआ नज़र आया है। जिसका बाकायदा वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वॉयरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक मामला बुंदेलखंड अंचल के दमोह जिले का है। जहां ऑटो वालों द्वारा ज्यादा भाड़ा मांगे जाने पर युवक ने परेशान हो साइकिल पर मोटरसाइकिल रखकर सफर तय करना शुरू कर दिया और इस तरह पैदल ही 7 किलोमीटर का सफर तय किया।
यात्रा तय करते हुये युवक गोविंद का बोलना है कि वह कबाड़े का कार्य करता है और उसने कुंवरपुर खेसरा में यमाहा कंपनी की एक पुरानी बाइक को पचीस सौ रुपए में खरीद लिया था। वह गाड़ी कुंवरपुर से जिला मुख्यालय स्थित पुराना बाजार नंबर दो तक ले जाने के लिए ऑटो वालों से चर्चा की तो वह किराया बेहद अधिक मांग रहे हैं। कोरोना लॉकडाउन के बाद ऑटो चालकों द्वारा किराया में काफी बढ़ोत्तरी हो गयी है. जिसके वजह से उसने अपनी साइकिल पर मोटरसाइकिल को रख कर सात किमी दूरी का सफर तय करने के लिए निकल पड़ा।
0 Comments