
उपमंडल भरमौर के गोसाल गांव में चार लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया है। आरोपितों से 28 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया है। बिजली बोर्ड की एक टीम ने गांव में औचक निरीक्षण के दौरान यह सफलता हासिल की।
बिजली बोर्ड की टीम ने निरीक्षण में पाया कि बिजली की पीवीसी लाइन से अवैध तरीके से कनेक्शन लेकर इससे वेल्डिग की मशीन चला रखी थी। इस पर चारों लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। आरोपितों पर बिजली लोड के हिसाब से जुर्माना किया गया है। कनिष्ठ अभियंता दिनेश कुमार की अगुआई में विभागीय टीम ने इस अनुभाग में औचक निरीक्षण किया।
विद्युत बोर्ड के सभी बिलों का भुगतान न होने के कारण राजस्व कम आ रहा है। कुछ लोग बिजली चोरी कर रहे हैं। इसलिए बिजली बोर्ड ने भरमौर में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। पिछले महीने भी बिजली चोरी के छह मामले सामने आए थे। बोर्ड के अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे समय पर बिल जमा करवाएं तथा बिजली चोरी कर कानून को हाथ में न
0 Comments