
चम्बा (काकू): चम्बा जिला के अलग-अलग क्षेत्रों में एक महिला व युवती ने जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें उपचार के लिए मेडिकल कालेज चम्बा पहुंचाया गया, जहां पर दोनों उपचाराधीन हैं। जानकारी के अनुसार चम्बा सदर के सरू क्षेत्र की 20 वर्षीय युवती ने अपने घर पर जहरीला पदार्थ खा लिया, वहीं भनौता क्षेत्र की एक महिला ने भी जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया। इससे इन दोनों की तबीयत बिगड़ने लगी। जब परिजनों को इसका पता चला तो वे तुरंत उन्हें मेडिकल कॉलेज चम्बा ले आए। मेडिकल कॉलेज के एमएस डॉ. मोहन सिंह ने बताया कि दोनों की हालत अब खतरे से बाहर है।
0 Comments