
विधायक रीता धीमान के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद विधानसभा सचिवालय की तैयारियों पर सवाल खड़े हो गए हैं। सचिवालय ने कहा था कि परिसर में आने वाले हर व्यक्ति का तापमान जांचा जाएगा लेकिन विधायक के कोरोना संक्रमित और लक्षण होने के बावजूद चेकिंग न होने पर सभी मौन हैं। सूत्रों के अनुसार विस अध्यक्ष ने साफ निर्देश दिए हैं कि मंगलवार से परिसर में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की थर्मल स्कैनिंग हर हाल में होगी और जरा भी लक्षण मिलने पर उस व्यक्ति को दाखिल नहीं होने दिया जाएगा।
इसके साथ ही विस सचिवालय अब सभी मंत्रियों विधायकों की टेस्टिंग को लेकर भी मंथन कर रहा है। दरअसल, विधानसभा अध्यक्ष ने केंद्र सरकार के प्रोटोकॉल के अनुसार लोगों को खुद ही टेस्ट कराने और लक्षण होने पर न आने के लिए कहा था। लेकिन अब विधायक के कोरोना संक्रमित होने के बाद विचार किया जा रहा है कि टेस्टिंग की जा रही है। इधर, विस अध्यक्ष ने मंत्रियों और विधायकों से अपील की है कि जिसे भी कोरोना के लक्षण महसूस हो रहे हैं, वे खुद को आईसोलेट कर लें।
0 Comments