
इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आइजीएमसी) शिमला में दाखिला कोरोना संक्रमित तीन मरीजों को मौत हो गई। अस्पताल में तीन मरीजों के मरने की पुष्टि प्रधानाचार्य डॉ. रजनीश पठानिया ने की है। सभी मरीज हृदय रोग से भी पीड़ित थे। इनमें बिलासपुर जिले की महिला समेत मंडी जिला के सरकाघाट और शिमला के टुटू उपनगर में ढांडा का रहने वाला व्यक्ति शामिल है।
मंगलवार को शिमला के कनलोग श्मशानघाट में तीनों कोरोना संक्रमित मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया। स्वास्थ्य विभाग की निगरानी और मृतकों के स्वजनों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया। औपचारिकताएं पूरी करने तक शवों को शवगृह में ही रखा गया था। इसके बाद अस्पताल की ओर से एंबुलेंस में तीनों शवों को बारी-बारी श्मशानघाट ले जाया गया।
0 Comments