
ऊना: भोटा हाईवे पर नलवाड़ी में सब्जी से लोड पिकअप ट्राला से पुलिस ने चरस पकड़ी। इस मामले में पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को बंगाणा पुलिस ने एसएचओ अनिल कुमार के नेतृत्व में नलवाड़ी के समीप वाहनोंं की चैकिंग के लिए नाका लगाया हुआ था।
इस दौरान मंडी की तरफ से आ रही सब्जी से भरी पिकअप को चैकिंग के लिए रोका तो उसके चालक से 100.1 ग्राम चरस बरामद की गई। उन्होंने बताया कि पुलिस नाका देख पिकअप चालक ने एक कैरी बैग फैंक दिया जिसे पुलिस टीम ने उठाकर चैक किया तो उसमें चरस पाई गई।
डीएसपी हैडक्वार्टर रमाकांत ठाकुर ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने पिकअप चालक तिलक राज निवासी बथेरी तहसील कोटला जिला मंडी को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में पुलिस ने अभियोग अधीन धारा मादक द्रव्य अधिनियम के अंतर्गत थाना बंगाणा में पंजीकृत किया गया है। इस मामले की आगामी जांच की जा रही है।
0 Comments