
ठियोग उपमंडल के तहत ठियोग-हाटकोटी सड़क पर गजैड़ी में बुधवार सुबह एक ट्रक की ब्रेक फेल हो जाने के चलते बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि बुधवार को सुबह के वक्त गजैड़ी सड़क पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर बीच सड़क में अटक गया और एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।
मामले की पुष्टि करते हुए एसडीएम ठियोग सौरभ जस्सल ने बताया कि सुबह के समय ट्रक की ब्रेक डाउन हो जाने के चलते ट्रक बीच सड़क में अटक गया जिसके चलते ठियोग से छैला की ओर जाने वाला मार्ग अवरुद्ध हो गया और वाहनों को बाया गजैड़ी बाईपास जाने की हिदायत दी गई और दोपहर बाद सड़क मार्ग को यातायात के लिए खोल दिया गया है।
0 Comments