
घर के बड़े-बुजुर्ग अक्सर झाड़ू को लेकर कुछ बातें बताते रहते हैं जैसे कि झाड़ू को उल्टा रखना बुरा माना जाता है या फिर झाड़ू पर पैर मारने से लक्ष्मी मां नाराज हो जाती हैं। वास्तुशास्त्र में भी झाड़ू का बहुत महत्व माना गया है और इसे लगाने और रखने के कुछ नियम भी बनाए गए हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
अंधेरा होने पर ना लगाएं झाड़ू
पौराणिक ग्रंथों में कहा गया है कि अंधेरा होने के बाद घर में झाड़ू लगाना अशुभ होता है। इसके अलावा जब परिवार का कोई सदस्य घर से बाहर जाए तो तुरंत झाड़ू लगाना भी अशुभ होता है। उनके जाने के बाद 1 या 2 घंटे बाद ही सफाई करें।
झाड़ू पर ना रखें पैर
झाड़ू पर पैर नहीं रखना चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से लक्ष्मी मां रुष्ट हो जाती हैं। माना जाता है कि झाड़ू का आदर करने पर महालक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।
उल्टा झाड़ू ना रखें
कभी भी घर में उल्टा झाड़ू नहीं रखना चाहिए। कहते हैं इससे घर में कलह बढ़ती है।
घर से बाहर ना रखें
झाड़ू को कभी भी घर से बाहर या फिर छत पर नहीं रखना चाहिए. कहा जाता है कि ऐसा करने से घर में चोरी होने का भय उत्पन्न होता है।
किसी बाहरी को ना दिखाई दे
झाड़ू को हमेशा ऐसी जगह पर रखना चाहिए जहां से यह घर या बाहर के किसी भी सदस्य को दिखाई नहीं दे।
छोटे बच्चे का झाड़ू लगाना होता है शुभ
घर में यदि कोई छोटा बच्चा अचानक झाड़ू लगाने लगे तो कहते हैं कि इससे घर में अनचाहे मेहमान आने के योग बनते हैं।
नए घर में नया झाड़ू लगाएं
नया घर बनाने के बाद उसमें पुराना झाड़ू ले जाना अपशकुन माना जाता है।
नया झाड़ू सौभाग्य का प्रतीक
सपने में अगर कोई नई झाड़ू लेकर खड़ा दिखे तो यह सौभाग्य का प्रतीक होता है।
0 Comments